Advertisement
पेड़-पौधों से संतुलित रहता है पर्यावरण
चतरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को राज्य संपोषित प्लस टू उवि परिसर में पौधरोपण किया गया. सागवान, शीशम, लिप्टस के 25 पौधे लगाये गये. डीइओ शिवनारायण साह ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा की ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाने के लिए पौधे लगाना जरूरी है. पेड़-पौधे से […]
चतरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को राज्य संपोषित प्लस टू उवि परिसर में पौधरोपण किया गया. सागवान, शीशम, लिप्टस के 25 पौधे लगाये गये. डीइओ शिवनारायण साह ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा की ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाने के लिए पौधे लगाना जरूरी है. पेड़-पौधे से पर्यावरण संतुलित होता है. उन्होंने शिक्षक व छात्रों को विद्यालय के साथ-साथ अपने घर के आसपास पौधरोपण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं. पौधे लगा कर इसकी रक्षा करना अहम बात है. प्रध्यानाध्यापक देव कुमार मिश्र, शिक्षक सतीश लाल गुप्ता, रविकांत राम उपस्थित थे.
गिद्धौर : विश्व पर्यावरण दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के भैया-बहनों ने कई मॉडल प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का सदेश दिया. विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. विद्यालय के आचार्यों व भैया बहनों ने कई पौधे लगाये. विद्यालय परिवार द्वारा एक सप्ताह तक पौधरोपण का कार्यक्रम चला कर 500 पौधे लगाने की बात कही गयी. मुख्य अतिथि लोकनाथ महतो थे. मौके पर विद्यालय के सचिव सतीश प्रसाद दांगी, विजय दांगी, आचार्य आदित्य कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र दांगी, भेखलाल साव, मनोज दांगी, सिकंदर यादव उपस्थित थे.
हंटरगंज. प्रखंड के शिवाजी जी स्टेडियम में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन आरएसएस, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया. पर्यावरण को बचाने को लेकर पौधरोपण किया गया. मौके पर दर्जनों पेड़ लगाये गये. कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों में पेड़ लगाने का संकल्प लिया. अभय कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण संतुलन रहेगा, तभी आम जीव-जंतु संतुलित रह सकते हैं. सभी लोगों से पौधरोपण करने की अपील की. मौके पर भवानी सिंह, उमेश कुमार मिश्रा, पंकज सिंह, सूर्य भूषण कुमार, बिट्टू सिंह, प्रभाकर कुमार, गौरव कुमार, पीयूष गुप्ता, विक्की कुमार उपस्थित थे.
कुंदा. विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को कुंदा थाना परिसर व सीआरपीएफ कैंप में 10-10 फलदार व कीमती पेड़ लगाये गये. पेड़ थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर बलवंत सिंह द्वारा लगाया गया. इसके अलावा कई पुलिस पदाधिकारी, जवान, चौकीदार ने पेड़ लगायें.
हर व्यक्ति को अपने यादगार के लिए अपने गांव या आसपास जमीन में पेड़ लगाने का संकल्प लेने की बात कही. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से वन को सुरक्षित व हर एक व्यक्ति को पेड़ लगाने की अपील की. मौके पर एएसआइ हरिनाथ उरांव, जगरनाथ यादव, धरम दास समेत कई जवान शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement