टंडवा : विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम हुए. एनटीपीसी ने प्रभातफेरी निकाल. समूह महाप्रबंधक आरके सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने साइट ऑफिस से चल कर प्लांट के सीआइएसएफ बिल्डिंग व टाउनशिप तक मार्च कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर पेड़ों की कटाई रोकने, वनों को संरक्षित करने व पौधे लगाने की जरूरत पर बल दिया. प्रभातफेरी के बाद साइट ऑफिस के समीप अटल परिसर में अधिकारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
मौके पर महाप्रबंधक विजय सिंह, प्रभात कुमार, सौरव शर्मा, गुलशन टोप्पो समेत एनटीपीसी के अधिकारी व सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान उपस्थित थे. इधर, यूथ कमेटी के सदस्यों द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया. मौके पर राकेश कुमार गुप्ता, बबलू रजक, सुबोध नायक, विशाल गुप्ता, बबलू पासवान, प्रेम पासवान, जयदेव रजक उपस्थित थे.