17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के तेलो में मिला राज्य का तीसरा कोरोना संक्रमित

बेरमो : मरीज के संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन के लिए ले जाती स्वास्थ्य विभाग की टीम.15 मार्च को तबलीगी जमात में शामिल होकर बांग्लादेश से लौटा था दंपतीबोकारो जेनरल अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में चल रहा महिला का इलाज पुलिस प्रशासन ने तेलो गांव को सील किया, किया जा रहा सैनिटाइज प्रतिनिधि4नावाडीह/चंद्रपुरा […]

बेरमो : मरीज के संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन के लिए ले जाती स्वास्थ्य विभाग की टीम.15 मार्च को तबलीगी जमात में शामिल होकर बांग्लादेश से लौटा था दंपतीबोकारो जेनरल अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में चल रहा महिला का इलाज पुलिस प्रशासन ने तेलो गांव को सील किया, किया जा रहा सैनिटाइज प्रतिनिधि4नावाडीह/चंद्रपुरा झारखंड में कोरोना का तीसरा मरीज बोकाराे जिला के चंद्रपुरा में मिला है. तेलो गांव की 50 वर्षीया महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. यह महिला अपने पति के साथ बांग्लादेश में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद हवाई मार्ग से रांची होकर बोकारो के रास्ते तेलो गांव 15 मार्च को आयी थी. इनके साथ चंद्रपुरा के ही चार और लोग थे.

इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन छह लोगों को गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल टेक्निकल कैंपस, कांड्रा चास में 30 मार्च क्वारंटाइन कराया था. सभी के ब्लड और स्वाब के सैंपल जांच के लिए रांची रिम्स भेजे गये थे. जांच में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया है कि उक्त महिला को बोकारो जेनरल अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में भर्ती किया कराया गया है. उसके पति को आइसोलेशन में रखा गया है. इधर, प्रशासन ने पूरे तेलो गांव को सील कर दिया है. नावाडीह स्वास्थ्य विभाग की टीम तेलो पहुंच कर गांव को सैनिटाइज करने में जुट गयी है. मरीज के संपर्क में आने वाले लोगो को चिह्नित कर बोकारो भेजा जा रहा है. उनका भी सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा जायेगा. तेलो में दहशत का माहौलइधर, चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो (मध्य) पंचायत के नीचे टोला के दरगाह मुहल्ला की रहने वाली इस महिला में कोराेना संक्रमण पाये जाने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है़

इस टोले में 40 परिवार हैं और आबादी 250 से अधिक है़ इस दंपती के बांग्लादेश से आने के बाद उनके घर में काफी भीड़ भी जुटी थी़ तेलो बड़ा गांव है. यहां तीन पंचायतें है़ं गांव की आबादी 25 हजार से अधिक है़ कोरोना मरीज मिलने की खबर मिलते ही चंद्रपुरा बीडीओ सुदर्शन कुमार, थाना प्रभारी नुतन मोदी सहित चिकित्सा विभाग की टीम तेलो पहुंचे और पूरे गांव को सील कर दिया. मरीज के संपर्क में आये मरीज के पुत्र, पुत्रवधु व पुत्री को बोकारो भेज दिया गया है, जहां उन्हें क्वारंटाइन में रखा जायेगा. मरीज के संपर्क में आने वाले गांव के अन्य लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है.

कई लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. चंद्रपुरा से तीन दंपती गये थे बांग्लादेशचंद्रपुरा से बांग्लादेश जाने वाले तीन दंपतियों में एक अन्य दंपती पिपराडीह और एक चंद्रपुरा डीवीसी आवासीय कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है़ डीवीसी चंद्रपुरा आवासीय कॉलोनी में रहने वाला डीवीसी कर्मी है, जो लंबी छुट्टी में रहा है़ उनके पड़ोसियों की मानें तो वह जमात में जाने की बात कह कर पत्नी के साथ गया था. आने के बाद इस परिवार ने बताया था कि वह बांग्लादेश में काफी समय रहे़ 23 मार्च को वह कर्मी प्लांट में ड्यूटी करने गया तो अन्य कर्मियों ने विरोध किया था तथा संबंधित अधिकारियों को सूचना दी थी़ विरोध के बाद कर्मी वापस लौट आया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें