पिंड्राजोरा.
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीझरिया गांव के गोप टोला में ससुराल पक्ष द्वारा पैसा व मोबाइल चोरी के आरोप लगा कर दामाद को पांच दिनों तक बंधक बनाये रखने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया में है. इस घटना की खबर उड़ते-उड़ते पिंड्राजोरा पुलिस तक पहुंची. पिंड्राजोरा पुलिस ने काशीझरिया गांव पहुंच कर बंधक बना कर रखे गये दामाद को मुक्त करा कर थाना ले आयी. पूछताछ में दामाद उज्ज्वल कुमार गोप ने पुलिस को बताया कि वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बलरामपुर का रहने वाला है. उसका साला विद्युत गोप एवं ससुराल के अन्य सदस्य मेरी पत्नी को मेरे घर में रहने देना नहीं चाहते हैं. इसी कारण उसका साला गलत आरोप लगाकर उसे फंसाना चाहता है. इस संबंध में पिंड्राजोरा पुलिस घटना की जांच कर रही हैबिल्डर पर ठगी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज. बोकारो.
चास थाना में बारी को-ऑपरेटिव निवासी नयन सिंह ने रविवार को बिल्डर संजय कुमार भगत पर ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. कहा है कि उनकी बहन प्रेमा सिंह 15 जुलाई 2015 को आयुष कंस्ट्रक्शन के जोधाडीह मोड़ के उर्मिला टावर में फ्लैट बुक कराया था. किस्त दर किस्त बिल्डर को 8 लाख 91 हजार रुपया अदा किया गया. जब भी फ्लैट की मांग की गयी तो बिल्डर ने अगली तिथि कह कर टाल दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है