27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोमिया के चार होटलों व लॉज में पुलिस ने मारा छापा

गोमिया के चार होटलों व लॉज में पुलिस ने मारा छापा

गोमिया के चार होटलों व लॉज में पुलिस ने एक साथ की छापेमारी

होटल के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने व रजिस्टर अपडेट रखने का निर्देश

होटल में ठहरने वालों का आधार कार्ड लेना जरूरी

प्रतिनिधि, गोमिया

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोमिया सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गोमिया के चार होटलों में गुरुवार को छापामारी की गयी और होटल संचालकों को कई दिशा-निर्देश दिये. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि एसपी एवं एसडीओ के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए गोमिया के चार होटल सुरभि होटल, अपना होटल, राजस्थान गेस्ट हाउस एवं राहुल लॉज में एक साथ चार टीमें गठित कर छापामारी की गयी. इस क्रम में संदिग्ध व्यक्तियों के ठहरने की सूचना पर होटल व लॉज के सभी कमरों की तलाशी ली गयी और रजिस्टर को खंगाला गया. तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है. इंस्पेक्टर ने कहा कि होटल संचालकों को होटल के आगे-पीछे और सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरा अविलंब लगाने और रजिस्टर अपडेट रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड लेना आवश्यक है. छापामारी में आइइएल थाना, ललपनिया थाना, तेनुघाट ओपी एवं कथारा ओपी के पुलिसकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें