जैनामोड़.
जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़ मोहनपुर में पेवर ब्लॉक की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों की संपति जलकर खाक हो गयी. घटना शनिवार को लगभग 11 बजे की है. जरीडीह अंचल के टांडमोहनपुर में हरिश महतो कीजमीन पर पेवर ब्लॉक( ईंट बनाने) वाली बंद फैक्ट्री में अचानक काले धुएं सहित आग की लपटें उठने लगी. इस अगलकी से लोगों में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय युवाओं ललन तिवारी, धर्म तिवारी, अजय कुमार, रितिक कुमार,अखिलेश,अविनाश ने बचाव के लेकर फैक्ट्री के अंदर घुसकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतना प्रचंड थी की काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जारीडीह पुलिस को मामले की सूचना दी. जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. अगलगी में हजारों पेवर ब्लॉक का प्लास्टिक का फार्मा, मशीन, सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी. बताया जा रहा है कि हरीश महतो की जमीन भाड़े पर लेकर मनोज कुमार लेहरी ने पेवर ब्लॉक की फैक्ट्री लगायी है. मनोज के शादी समारोह जाने के कारण फैक्ट्री बंद थी.टैंकर व ट्रक में भिड़ंत, तीन लोग घायल-जैनामोड़ .
जरीडीह थाना क्षेत्र बोकारो रामगढ़ मुख्य सड़क स्थित बांधडीह के समीप शनिवार की सुबह बांधडीह कोचागोड़ा में बाइक, टैंकर व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें टैंकर चालक व उपचालक समेत एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. घटना इतना जोरदार हुई कि पेट्रोलियम से भरा टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर (जेएच 0ई एक्स 8251) बोकारो से रामगढ़ की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एलपी ट्रक( ओडी 29 एफ 7195) के साथ टैंकर की भिड़ंत हो गई. इस हादसे के दौरान पीछे चल रहे एक बाइक की टक्कर टैंकर से हो गयी. दुर्घटना में टैंकर का चालक धनबाद के रहने वाला विकास कुमार यादव व बांका बिहार के रहने वाला उपचालक शिव कुमार तथा बाइक सवार मायापुर कसमार निवासी सलीम अंसारी जख्मी हो गया. घायलों को जरीडीह पुलिस ने घटनास्थल से उठा कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजवाया. इसके बाद सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर आवागमन को सुचारू कराया गया. जानकारी के अनुसार टैंकर पेट्रोल से भरा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है