प्रतिनिधि, गोमिया.
गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने शनिवार को प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों, पंचायत सचिवों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ प्रखंड में संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी ने मनरेगा योजना, पीएम आवास, अबुआ आवास, खेल मैदान, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र एवं अन्य संचालित योजनाओं में प्रगति का जायजा लिया और लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बरसात के पूर्व कूप निर्माण का कार्य पूर्ण करने की बात कही. समीक्षा बैठक से पूर्व प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित जन वितरण प्रणाली के गोदाम का निरीक्षण किया.तुलबुल पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण : बैठक के बाद डीडीसी ने क्षेत्र में संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए तुलबुल पंचायत पहुंचे. जहां आम बागवानी, अबुआ आवास, सिंचाई कूप सहित मनरेगा से संबंधित योजनाओं का स्थल जांच भी की और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई निर्देश दिये. गोमिया डिग्री कॉलेज का भी निरीक्षण किया और काॅलेज में पानी सहित अन्य समस्याओं के अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया.अबुआ आवास के तीन लाभुकों को शो-कॉज :
बैठक के दौरान डीडीसी ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत कई योजनाएं संचालित की जा रही है और उन योजनाओं को ससमय पूरा करना है. कहा कि इस बारे में प्रखंड के तुलबुल एवं अन्य पंचायतों में चल रही विकास कार्यों का निरीक्षण किया है. कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत जो लाभुक पहला और दूसरा किस्त ले लिये हैं और उसके बाद भी काम बंद है. ऐसे तीन लाभुकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. क्षेत्र में चल रहे आम बागवानी, सिंचाई कूप निर्माण कार्य आदि कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया और कार्यों में तेजी लाने को कहा गया. कहा कि सिंचाई कूप निर्माण में जो बीस फीट गड्ढा हो चुका है, उसको बरसात से पूर्व जोड़ाई का कार्य पूर्ण करना है. इसी प्रकार अबुआ आवास के कार्यों में जॉब कार्ड धारियों को 95 दिनों का कार्य देना है और उन लोगों का मनरेगा योजना से पेमेंट किया जाएगा. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे व मानिक चंद प्रजापति, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज सहित कई पंचायत सचिव व रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है