बोकारो. चंदनकियारी प्रखंड पश्चिम महाल पंचायत के मोनीपागार (महाल टांड़ी) गांव में सोमवार को आदिवासी सेंगेल अभियान का ‘माझी बदलो गांव बचाओ’ जनजागरण सभा हुई. प्रदेश संयोजक जयराम सोरेन ने कहा कि आज आदिवासी समाज का अस्तित्व, पहचान, हिस्सेदारी, भाषा, जल, जंगल जमीन सब कुछ लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को बचाने के लिए मांझी बदलो -गांव बचाओ आंदोलन व जनजागरण कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता है. अध्यक्षता चंदनकियारी प्रखंड के सेंगेल परगना भुटले टुडू व संचालन पश्चिम महाल पंचायत सेंगेल परगना बबलू बास्के ने किया. मौके पर जिला संयोजक गोपीनाथ, चंदनकियारी प्रखंड सेंगेल अध्यक्ष राजेश मुर्मू, सोनी मुर्मू, बबिता मुर्मू, सुनीता बेसरा, बैसाखी हंसदा, बुधेश्वर किस्कू, दिनेश टुडू, शनि टुडू, लखींद्र हेंब्रोम, विमल मुर्मू, विकास मार्डी, समीर टुडू, अमबाई मार्डी, आशीष टुडू, मुकेश मार्डी, प्रेम हेंब्रम, लक्ष्मण मार्डी, संध्या मार्डी, कोमोली मार्डी, विमोली मार्डी, मोनिका मार्डी, सरस्वती टुडू, शनिचर हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है