34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: दूधिया रोशनी से नहायेगा बोकारो, शहर की सड़कों पर लग रहा है अत्याधुनिक ऑक्टागोनल बिजली का पोल

अत्याधुनिक ऑक्टागोनल बिजली के लगभग एक हजार पोल लगाये जायेंगे. प्रत्येक पोल पर 150 वाट की एलइडी लाइट लगेगी. सड़क दूधिया रोशनी से नहा जायेगा. इसमें बीएसएल प्रबंधन लगभग पांच करोड़ रुपए खर्च करेगा.

बोकारो, सुनील तिवारी : 2023 में बोकारो शहर रोशनी से नहायेगा. इसके लिये बीएसएल 24 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसकी शुरूआत हो गयी है. शहर की सड़कों पर अत्याधुनिक ऑक्टागोनल बिजली का पोल लगाया जा रहा है. सड़कों से पुराने सीमेंट के बिजली के पोल हटेंगे. इसके अलावा पूरे शहर में 30 नया हाईमास्ट भी लगेगा.

इन रास्तों पर लगाए जायेंगे ऑक्टागोनल बिजली के पोल

अत्याधुनिक ऑक्टागोनल बिजली के पोल सेक्टर 12 मोड़ से नेशनल हाईवे तक, पत्थरकट्टा चौक से लेकर टीवी टावर तक, बीजीएच से सेक्टर 9 बसंती मोड़ तक और बीजीएच से जवाहरलाल नेहरू उद्यान होते हुए योगा सेंटर तक लगेगा. उक्त सभी रास्तों पर पहले से लगे पुराने सीमेंट के बिजली के पोल हटा दिये जायेंगे.

प्रत्येक पोल पर 150 वाट की एलइडी लाइट

अत्याधुनिक ऑक्टागोनल बिजली के लगभग एक हजार पोल लगाये जायेंगे. प्रत्येक पोल पर 150 वाट की एलइडी लाइट लगेगी. सड़क दूधिया रोशनी से नहा जायेगा. इसमें बीएसएल प्रबंधन लगभग पांच करोड़ रुपए खर्च करेगा. फिलहाल, गांधी चौक से पत्थरकट्टा चौक, पत्थरकट्टा चौक से एयर पोर्ट तक यह लगा है.

इन सेक्टरों में लगेगा नया हाईमास्ट लाइट

शहर में पहले से ही सौ से अधिक हाईमास्ट लाइट विभिन्न सेक्टरों में लगे है. 30 हाईमास्ट लाइट और लगेगी. इनमें सेक्टर 9, 3, 5, 6, 8, ट्रेनिंग हॉस्टल व बीजीएच शामिल है. प्रत्येक हाई मास्ट लाइट में 350 वाट के 8 एलईडी बल्ब लगेंगे. यह पूरा प्रोजेक्ट एक करोड़ रुपए का है. इसको लगाने का काम भी शुरू हो गया है.

Also Read: बोकारो के छात्र-छात्राओं ने बाल अधिकार कांग्रेस में मनवाया लोहा, 05 बच्चों को मिला एक्सीलेंट अवार्ड
हर सेक्टर में होगी अंडरग्राउंड वायरिंग

11 केवी के बड़े फीडर से अब हर सेक्टर तक अंडरग्राउंड वायरिंग होगी. काम शुरू हो गया है. डीएलडब्लू स्टेशन से सेक्टरों की तरफ जाने वाली सड़कों के किनारों गड्ढे खोदकर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड बिछाने का काम चालू हो जायेगी. अभी हर सेक्टर में 11 केवी की सप्लाई पोल पर लगे तारों से होती है.

Also Read: Bokaro: ‘हैंडपंप का पानी पीने योग्य नहीं’ प्रोजेक्ट को मिला एक्सीलेंट अवार्ड, DAV की दो छात्राएं सम्मानित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें