गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया के बोकारो कोलियरी कार्यालय के समीप ऑफिसर्स क्लब रखरखाव के अभाव में जर्जर होता जा रहा है. यहां लगा एसी खराब हो चुका है. सीलिंग भी जहां-तहां टूट गया है. मालूम हो कि इस क्लब का उपयोग सीसीएल कर्मियों के अलावा अन्य लोगों द्वारा विवाह समारोह सहित अन्य कई गतिविधियों के लिए किया जाता है. कुछ वर्षों से सीसीएल द्वारा 10 हजार रुपया इसके आवंटन के लिए लिया जाता है. सीटू के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार भोई ने बताया कि पहले इसकी देखरेख के लिए कर्मियों को नियुक्त किया गया था. रात्रि में सुरक्षा गार्ड भी रहते थे. एसीसी की बैठकों में कई बार ऑफिसर्स क्लब के भवन के जीर्णोद्धार की मांग उठायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है