25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल एलएच. 1200 विद्यार्थियों वाले एआरएस पब्लिक स्कूल का हाल

बीएसएल एलएच स्थित एआरएस पब्लिक स्कूल के 1200 बच्चे गंदगी के बीच से स्कूल पहुंचते हैं. स्कूल आने-जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. बरसात में परेशानी और बढ़ जाती है. बोकारो : स्कूल में क्लास नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है. विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए स्कूल […]

बीएसएल एलएच स्थित एआरएस पब्लिक स्कूल के 1200 बच्चे गंदगी के बीच से स्कूल पहुंचते हैं. स्कूल आने-जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. बरसात में परेशानी और बढ़ जाती है.

बोकारो : स्कूल में क्लास नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है. विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने स्वयं पहल कर कच्ची सड़क का निर्माण करवाया है. पानी व बिजली की तो स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर से व्यवस्था कर ली है, लेकिन मेन रोड से स्कूल तक आने के लिए कोई सड़क नहीं है. जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में असुविधा होती है. सड़क के लिए स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ स्थानीय अभिभावकों ने भी कई बार बीएसएल,
जिला प्रशासन व विधायक का दरवाजा खटखटाया… मगर सड़क नहीं बनी? जल निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण 12 महीनों नाली का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है. हमेशा दुर्गंध आती रहती है.
कीचड़ युक्त रास्तों से होकर बच्चे स्कूल पहुंचते है.
सड़क के लिए बीएसएल, प्रशासन व विधायक का दरवाजा खटखटा चुके हैं अभिभावक
विभिन्न जगहों से पढ़ने आते हैं बच्चे
स्कूल में पढ़ने के लिए बीएसएल एलएच, बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी, आजाद नगर, रितुडीह, बांसगोड़ा, गेमन कॉलोनी, जोशी, बारी-को-ऑपरेटिव कॉलोनी, तुपकाडीह, सिवनडीह, मक्खदुमपुर, उकरीद, सोनाटांड़, चास, जैनामोड़, बालीडीह, सेक्टर-1 से 12, को-ऑपरेटिव कॉलोनी आदि जगहों से बच्चे आते है.
अपने अनुसार सड़क को नया रूप दे पाया हूं. लेकिन, अव्यवस्थित रोड होने के कारण बच्चों को असुविधा होती है. ऐसे में मेन रोड से स्कूल तक पक्की सड़क बनवाने के लिए बीएसएल प्रबंधन सहित जनप्रतिनिधि से चिंता प्रकट किया थे, लेकिन पहल अब तक किसी ने नहीं की.
राम लखन यादव, निदेशक, एआरएस स्कूल, बीएसएल एलएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें