तलगड़िया: भाजपा विचार धारा की पार्टी है. यूपीए सरकार से निजात पाने के लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है. यह बातें धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने होली मिलन समारोह सह क्षेत्र भ्रमण के दौरान विनोद चौक बिजुलिया में कही.
उन्होंने कहा : देश की मजबूत करने तथा संपूर्ण विकास,भ्रष्टाचार से महंगाई से मुक्ति पाने के लिए भाई नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए धनबाद से भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील की. मौके पर जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, राजीव कंठ, जिप अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, खगेंद्र नाथ महतो, साधु महतो, सतीश चंद्र महथा, सुदाम महथा, भगवत तिवारी, साधु महतो, रफिक, दिनेश पाठक, शंकर रजक, नरेश सिंह, अभिजीत ख्वास, संटू राय आदि उपस्थित थे.
सांसद का स्वागत: किसान मोरचा जिला उपाध्यक्ष संटु राय के नेतृत्व में बांधडीह भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद पीएन सिंह का स्वागत किया.
भाजपा में शामिल हुए : मिलन समारोह के दौरान विभिन्न दलों को छोड़ कर कई लोग भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल हुए लोगों को सांसद पीएन सिंह व जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने माला पहना कर स्वागत किया. शामिल होने वालों में रफीक आलम अंसारी, राजेश कुमार महतो, सर्वजीत शेखर, ताहिर अंसारी, श्याम लाल महतो, गंभीर महतो, चरकु महतो, गौरा चांद महतो, मोहन गोराई, निरंजन राय, नकुल महतो, प्रभाष दत्ता, धनंजय महतो, शिव प्रसाद, विश्वनाथ दत्ता, जगदीश महतो, सुंदर लाल, मिठू, जीतू, अयोध्या महतो, डोमन हाजरा, शिबू हाजरा, नसीम अंसारी, कुर्बान अंसारी, मकबूल अंसारी आदि हैं.