बोकारो. बोकारो विधायक लोगों को उजाड़ने का कार्य कर रहें है. पहले दुंदीबाग अब बस स्टैंड के पीछे पड़े हुए है. नया मोड़ में बस स्टैंड होने से रेलवे स्टेशन के अलावा बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले लोगों को सुविधा होती है. लेकिन अब बस स्टैंड के स्थानांतरित होने की स्थिति में बोकारोवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
विधायक आम लोगों के हित की बात नहीं सोच रहें हैं. मैं कई बार बोकारो विधायक बना, लेकिन आज तक ऐसा कोई कार्य नहीं किया, जिससे आम लोगों पर असर पड़े. लोगों के हित की बात करता रहा. बताते चलें कि नया मोड़ बोकारो से हटाकर चास किये जाने का विरोध में बस स्टैंड के दुकानदार चालक, एजेंट आदि ने बिरसा चौक पर पूर्व विधायक समरेश सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रकट किया. अन्य वक्ताओं ने कहा : आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन इस दिशा में पहल करे. बस स्टैंड को चास नहीं शिफ्ट किया जाये. मौके पर शिव प्रसन्न यादव, गजेंद्र सिंह, इलियास अंसारी, फारूक, फैयाज, प्रभुनाथ सिंह आदि मौजूद थे.