22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकुचित अवस्था में आत्मा का विस्तार संभव नहीं

बोकारो : आनंद नगर के बागलता में आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से शुक्रवार से तीन दिवसीय विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से की गयी. साधकों ने बाजे-गाजे के साथ अष्टाक्षरी महामंत्र का गायन किया. पुरोधा प्रमुख विश्वदेवानंद अवधूत ने कहा : विस्तारित मन ही बैकुंठ है. मन के […]

बोकारो : आनंद नगर के बागलता में आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से शुक्रवार से तीन दिवसीय विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से की गयी. साधकों ने बाजे-गाजे के साथ अष्टाक्षरी महामंत्र का गायन किया. पुरोधा प्रमुख विश्वदेवानंद अवधूत ने कहा : विस्तारित मन ही बैकुंठ है. मन के संकुचित अवस्था में आत्मा का विस्तार संभव नहीं है. संकुचित अवस्था को हटाया जाये, तो मन में स्वर्ग की स्थापना हो जाती है. विस्तारित हृदय ही बैकुंठ है. जहां मन में कोई कुंठा नहीं है, कोई संकीर्णता नहीं है, उसे ही स्वर्ग कहते हैं.
कुंठा रहित हृदय ही वास्तव में बैकुंठ : कहा : भक्ति की चरम अवस्था में भक्त के मन से जितनी भी इर्ष्या, द्वेष, घृणा, भय, लज्जा, शर्म, मान मर्यादा, यश-अपयश आदि का भाव समाप्त हो जाता है. मन सरल रेखाकार हो जाता है. उनमें ईश्वर के प्रति भक्ति का जागरण हो जाता है. जहां भक्त हृदय में कोई संकीर्णता नहीं है. कुंठा से रहित है. वही वास्तव में बैकुंठ है. इसे ही आंतरिक बैकुंठ कहते हैं. यह बाहरी बैकुंठ आनंदनगर है. अनेक भक्तों ने इस भूमि पर आध्यात्मिक अनुभूति के ऊंचे शिखर को छुआ है. सच्चे भक्त लक्ष्य प्राप्ति तक अनवरत ध्यात्मिक साधना का कठोर अभ्यास करते हैं.
प्रभात संगीत से धर्म महासम्मेलन की शुरुआत : पुरोधा प्रमुख के पंडाल पहुंचने पर कौशिकी व तांडव नृत्य किया गया. प्रभात संगीत का अनुवाद हिंदी में आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत, अंगरेजी में आचार्य रागानुगानंद अवधूत व बांगला में अवधूतिका आनंद दयोतना आचार्या ने किया. संध्या में पुरोधा बोर्ड, आचार्य बोर्ड व तात्विक बोर्ड की बैठक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें