28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही समय पर मिलेंगे पार्सल व स्पीड पोस्ट

बोकारो: निजी कंपनियों से मिल रही चुनौती के बाद डाकघर ने अब कमर कस ली है. डाक विभाग की ओर से ग्राहकों को सर्विस देने की कड़ी में डाकिया मोबाइल ऐप का उद‍्घाटन बोकारो में पांच जून से करने जा रही है. शुक्रवार को सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिले के […]

बोकारो: निजी कंपनियों से मिल रही चुनौती के बाद डाकघर ने अब कमर कस ली है. डाक विभाग की ओर से ग्राहकों को सर्विस देने की कड़ी में डाकिया मोबाइल ऐप का उद‍्घाटन बोकारो में पांच जून से करने जा रही है. शुक्रवार को सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिले के करीब 50 डाकियों को मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने कहा : समय से डाक संबंधित व्यक्ति तक न पहुंचने की शिकायत मिलती रहती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब पोस्टमैन स्मार्ट फोन लेकर घर आयेगा और डाक देने के बाद प्राप्तकर्ता से हस्ताक्षर लेगा. डाक वितरण का समय व स्थान तुरंत मुख्य सर्वर पर आ जायेगा. जो डाक विभाग की वेबसाइट से कही से भी देखी जा सकती है. अध्यक्षता सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय व संचालन डाकपाल सोमनाथ मित्रा ने की. शिविर में ट्रेनर रवि पंडित, गुलशन कुमार, संदीप पाठक, कौशल कुमार उपाध्याय, देवी प्रसाद चटर्जी, राजीव रंजन, विपिन कुमार सिन्हा सहित जिले के डाकिया मौजूद थे.
अब डाकिया होंगे स्मार्ट : श्री सरकार ने कहा : डाकिया को प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें स्मार्ट बनाया जा रहा है. दरअसल अब डाकिया डाक ही नहीं अपने साथ डाक मोबाइल सर्विस लायेंगे. डाकिया को स्मार्ट फोन से लैस किया जा रहा है. जो ग्राहकों के साथ मित्रवत व्यवहार कुशलता के साथ दरवाजे पर डाक सेवा मुहैया करायेंगे. डाक विभाग की ओर से संचालित स्पीड पोस्ट, मनी ऑडर बुकिंग व डिलेवरी जैसी तमाम सुविधाएं डाक लाभुकों को उपलब्ध होगी.
डाकघर बना पोस्ट शॉपी हब : श्री सरकार ने बताया : बोकारो प्रधान डाकघर में स्थापित पोस्ट शॉपी में नॉन-ज्युडीशियल, सोलर लालटेन, एलईडी बल्ब, खादी शर्ट, गंगाजल, फिलाटेली समेत अन्य उत्पाद उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें