Advertisement
तकादा से बचने को खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी
बोकारो : नौकरी के नाम पर युवकों से ठगी के आरोपी ने तकादा से बचने के लिए खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी और बीएस सिटी थाना में अपने पिता से मामला भी दर्ज करवा दिया. आरोपी सेक्टर दो ए, आवास संख्या 01-170 निवासी युवक संदीप कुमार सिंह है. उसके पिता केदार नाथ सिंह ने […]
बोकारो : नौकरी के नाम पर युवकों से ठगी के आरोपी ने तकादा से बचने के लिए खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी और बीएस सिटी थाना में अपने पिता से मामला भी दर्ज करवा दिया. आरोपी सेक्टर दो ए, आवास संख्या 01-170 निवासी युवक संदीप कुमार सिंह है. उसके पिता केदार नाथ सिंह ने दर्ज अपहरण का झूठा मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच की तो संदीप का लोकेशन बिहार के बक्सर जिला में मिला. बक्सर जिला पुलिस से संपर्क कर बोकारो पुलिस ने मिठयामोल गांव से संदीप को बरामद करा लिया. संदीप बक्सर के मिठयामोल गांव स्थित अपने रिश्तेदार मोनू राय के घर में सही सलामत हालत में मिला है.
पूछताछ में अपहरण का मामला झूठा निकला : बोकारो पुलिस संदीप, उसके रिश्तेदार मोनू राय व एक अन्य युवक को लेकर गुरुवार को बोकारो आयी. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि संदीप के इशारे पर उसके पिता ने अपहरण का झूठा मामला दर्ज कराया है. दरअसल संदीप बिहार-झारखंड के दर्जनों युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है. संदीप ने अपने रिश्तेदार मोनू राय को डीवीसी में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपया लिया था. मोनू राय बुधवार को बक्सर से अपना रुपया मांगने बोकारो आया था. इस दौरान संदीप ने कहा : नौकरी की व्यवस्था हो गयी है, लेकिन एक और युवक की जगह खाली है. एक और युवक मिल जाने से उसे नौकरी मिल जायेगी. इसपर मोनू संदीप को लेकर बक्सर चला गया. नौकरी के लिए दूसरे युवक की तलाश बक्सर में की जा रही थी.
जिन्हें ठगा उन पर दर्ज कराया अपहरण का मामला : दूसरी ओर संदीप ने अपने माता व पिता को फोन कर बताया कि उसका अपहरण हो गया है.
इस बात पर संदीप के पिता ने बीएस सिटी थाना में अपने पुत्र के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. इस मामले में को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी श्याम कुमार सिंह, सुनील सिंह, मैना सिंह, दीपक कुमार, विनय प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, मोनू राय, शेखर कुमार, रवि सिंह, सुरेश व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस इस मामले में संदीप से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार, उक्त मामले में अभियुक्त अधिकतर युवकों से संदीप ने नौकरी के नाम पर पैसा ठगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement