12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल बोर्ड की बैठक, इ-1 व इ-2 अपग्रेडेशन पर लगायी मुहर

बोकारो : सेल बोर्ड की बैठक मंगलवार की देर शाम दिल्ली में हुई. इसमें जूनियर अफसरों इ-0,1 व 2 के पे स्केल अपग्रेडेशन पर मुहर लगा दी गयी. इससे बोकारो स्टील प्लांट के जूनियर अधिकारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही नये एमटीइ को इ-0 भी नौकरी में प्रवेश करते समय बेसिक पर लाभ मिलेगा. यह […]

बोकारो : सेल बोर्ड की बैठक मंगलवार की देर शाम दिल्ली में हुई. इसमें जूनियर अफसरों इ-0,1 व 2 के पे स्केल अपग्रेडेशन पर मुहर लगा दी गयी. इससे बोकारो स्टील प्लांट के जूनियर अधिकारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही नये एमटीइ को इ-0 भी नौकरी में प्रवेश करते समय बेसिक पर लाभ मिलेगा. यह जानकारी बोकारो ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय ने दी. डॉ पांडेय ने बताया : ऑफिसर्स एसोसिएशन व सेफी के प्रयासों के बाद जूनियर अफसरों तक इ-1, इ-2 स्केल के अपग्रेडेशन की सूचना पहुंची.
इसके पहले अप्रैल 17 में मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी थी. सेफी महासचिव ने सेल बोर्ड, इस्पात मंत्रालय, सेल प्रबंधन का आभार मना है. उन्होंने कहा है कि इस विपरीत परिस्थितियों में जूनियर ऑफिसर्स के इस लंबित मांग को सेल बोर्ड ने पूरा कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है. अधिकारी जिनका वेतन पहले ही अधिक हो चुका है, उसे इसका लाभ वर्तमान में नहीं मिलेगा. इसका फायदा अधिकारियों को इस वर्ष होेने वाले वेतन समझौता में भी मिलेगा. इसे अधिकारी महत्वपूर्ण मान रहे है. जूनियर अधिकारी इसमें विलंब होने से नाराज थे.
सेल बोर्ड के इस आदेश से करीब एक हजार जूनियर अधिकारियों को आर्थिक लाभ होगा. इसके साथ ही भविष्य में आने वाले सभी अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलता रहेगा. इस आदेश से होने वाले पे-रिविजन में भी फायदा होगा. सेल बोर्ड ने भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के जारी आदेश पर मुहर लगा दिया. इ-1, इ-2 स्केल के अपग्रेडेशन की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई. 31 दिसंबर 16 से ई-1, ई-2 स्केल को अपग्रेड करते हुए ई-1 के मूल वेतन को 20600 रुपये से बढ़कर 249000 रुपये किया है.
इसी प्रकार ई-2 स्केल को 249100 रुपये किया गया. इस प्रकार सेल के एंटी लेवल को बढ़ाकर एनटीपीसी के समतुल्य कर दिया गया.
सेल बोर्ड की बैठक में सेल चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर पीके सिंह, डायरेक्टर जी विश्वकर्मा, डायरेक्टर पर्सनल एन मोहपात्रा, गर्वरमेंट डायरेक्टर सुनील भारत हवाल, डायरेक्टर कॉमर्शियल सोमा मोंडल, डायरेक्टर कल्याण मैती, डायरेक्टर टेक्निकल रामान, डायरेक्टर फायनेंस अनिल कुमार चौधरी, स्वतंत्र डायरेक्टर समीर सिंह, स्वतंत्र डारक्टर अशोक गुप्ता, स्वतंत्र डायरेक्टर अंशु वैश, स्वतंत्र डायरेक्टर एन सन्याल, गवर्मेंट डायरेक्टर सरस्वती प्रसाद, स्वतंत्र डायरेक्टर पीके दास, स्वतंत्र डायरेक्टर प्रमोद बिंदाल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें