Advertisement
जालसाजी के मामले में चास का युवक पकड़ाया
बोकारो: ग्वालियर में हुए ठगी के एक मामले में कैंप दो स्थित एसबीआइ कोर्ट एरिया के कर्मचारियों ने मंगलवार को एक युवक को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया है. पकड़ाया युवक चास के तारा नगर निवासी अभिषेक जायसवाल (26 वर्ष) है. अभिषेक मंगलवार को अपने खाता का डुप्लीकेट पासबुक जारी कराने बैंक आया था. […]
बोकारो: ग्वालियर में हुए ठगी के एक मामले में कैंप दो स्थित एसबीआइ कोर्ट एरिया के कर्मचारियों ने मंगलवार को एक युवक को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया है. पकड़ाया युवक चास के तारा नगर निवासी अभिषेक जायसवाल (26 वर्ष) है. अभिषेक मंगलवार को अपने खाता का डुप्लीकेट पासबुक जारी कराने बैंक आया था. ग्वालियर पुलिस की सूचना पर बैंक के कर्मचारियों की नजर उक्त खाताधारी पर थी. जैसे ही अभिषेक बैंक पहुंच कर उक्त खाता का पासबुक निकलवाने का प्रयास किया.
बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और अभिषेक को अपने साथ ले गयी. स्थानीय पुलिस फिलहाल ग्वालियर पुलिस से संपर्क स्थापित कर युवक के खिलाफ दर्ज किये गये जालसाजी का एफआइआर हासिल करने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार, ग्वालियर पुलिस से संपर्क होने व एफआइआर की कॉपी मिलने के बाद ही अभिषेक पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में बैंक की सूचना पर चास थाना पुलिस ने अभिषेक को चास के तारानगर में खोजा था, लेकिन उसके द्वारा दिया गया पता गलत था.
क्या है मामला : एसबीआइ कोर्ट एरिया कैंप दो शाखा के कर्मचारियों ने बताया कि अभिषेक का खाता एसबीआइ कोर्ट एरिया में है. अभिषेक के खिलाफ मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला के थाना महाराजपुर में ठगी का मामला दर्ज है. घटना की प्राथमिकी महाराजपुर निवासी दशरथ सिंह तोमर ने 07 मार्च को दर्ज कराया था. महाराजपुर थाना ने बैंक को सूचना दी थी कि उनके बैंक के खाताधारी अभिषेक जायसवाल ने नापतौल विभाग का साइट दिखाकर महाराजपुर निवासी दशरथ सिंह तोमर को कुछ सामान पहुंचाने की बात कह अकाउंट में साढ़े छह हजार रुपया मंगवा लिया था. अभिषेक ने दशरथ को झांसा दिया था कि समान उनके आवास तक पहुंचाने के लिये उक्त राशि का भुगतान ऑनलाइन करना पड़ेगा. इसके लिये अभिषेक ने अपने बैंक अकाउंट का नंबर दिया था. दशरथ को पता चला कि उनके साथ ठगी की गयी है तब दशरथ ने यह मामला महाराजपुर थाना में दर्ज कराया था.
ग्वालियर पुलिस से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्वालियर पुलिस से युवक के खिलाफ दर्ज मामले के कागजात प्राप्त होने के बाद ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है. फिलहाल युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
अजय कुमार सिटी डीएसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement