बोकारो: चास प्रखंड अंतर्गत घटियाली पूर्वी पंचायत में मनरेगा कुआं निर्माण में हुई गड़बड़ी की बात प्रशासन की जांच में भी सामने आयी है. प्रभात खबर के 24 मई के अंक में इस मामले पर ‘कुंआ बना अधूरा, निकासी हो गयी पूरी राशि’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गया.
डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार दूबे कुआं की जांच करने घटियाली पूर्वी पहुंचे. निर्माण में गड़बड़ी की बात सामने आयी. पूरी सामग्री की खरीदारी नहीं करने का मामला भी प्रकाश में आया है. जांच रिपोर्ट दो दिनों में डीडीसी को सौंपी जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला : वर्ष 2014-15 में भानु मंडल को मनरेगा कुआं मिला. लगभग 2.24 हजार की योजना है. कुआं की खुदाई हुई और जिसके एवज में एक लाख 35 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
सामग्री क्रय के लिए निर्धारित 88,536 रुपये में से 82,971 रुपये का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन, कुआं अभी तक अधूरा है. ईंट जोड़ाई आदि का कार्य हुआ ही नहीं है. लाभुक को यह भी जानकारी नहीं है कि उसके कुआं निर्माण के लिए सरकार से मिलने वाली राशि की निकासी कर ली गयी है.
डीडीसी के निर्देश पर मामले की जांच की गयी है. योजना में गड़बड़ी हुई है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आखिर किस कारण से एक वर्ष से कुआं अधूरा पड़ा हुआ है.
पंकज दूबे, नोडल पदाधिकारी, मनरेगा