28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता ने ससुराल के गेट पर दिया धरना

प्रेम विवाह से नाराज युवक के परिजन बहू को नहीं कर रहे हैं स्वीकार हजारीबाग में प्रेम विवाह हुआ, छह माह बाद ससुराल से निकाला बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो बी आवास संख्या 3-058 के गेट पर मंगलवार की दोपहर दो बजे एक महिला बैग लेकर आयी और गेट पर ताला बंद […]

प्रेम विवाह से नाराज युवक के परिजन बहू को नहीं कर रहे हैं स्वीकार

हजारीबाग में प्रेम विवाह हुआ, छह माह बाद ससुराल से निकाला
बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो बी आवास संख्या 3-058 के गेट पर मंगलवार की दोपहर दो बजे एक महिला बैग लेकर आयी और गेट पर ताला बंद देख वहीं धरना पर बैठ गयी. स्थानीय लोगों ने जब महिला से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त महिला हजारीबाग निवासी कविता कुमारी उक्त घर की बहू है. कविता ने उक्त आवास में रहने वाले भरत लाल झा के पुत्र अनिमेष झा से मार्च 2016 में प्रेम विवाह मंदिर में किया था. कविता ने बताया कि विवाह के बाद अनिमेष झा कुछ माह तक उसके साथ हजारीबाग में रहा था. इसके बाद अनिमेष उसे लेकर सेक्टर दो बी स्थित आवास में लगभग छह माह तक रखा.
दिसंबर 2016 में कविता को ससुराल से निकाल दिया : अनिमेष के परिजनों ने कविता को दिसंबर 2016 में जबरन ससुराल से निकाल दिया. अनिमेष अभी भी पढ़ाई कर रहा है, जो कविता के डर से घर छोड़कर भागा हुआ है. कविता के अनुसार अनिमेष न तो उसका फोन उठा रहा है और न ही उसके माता-पिता कोई बात सुनने को तैयार है. इस कारण वह हजारीबाग से अपनी ससुराल मंगलवार को आयी है. लगभग चार घंटे तक कविता ससुराल के गेट पर धरना में बैठी रही.
ताला लगाकर फरार हो गये ससुरालवाले
इस दौरान उसके सास-ससुर व घर के अन्य सभी सदस्य घर पर ताला लगाकर गायब हो गये थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कविता को अपने साथ ले गयी. कविता ने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का आवेदन महिला थाना में दिया है. फिलहाल कविता महिला थाना की सुरक्षा में है. कविता ने बताया कि अनिमेष हजारीबाग में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. वहीं पास में कविता का आवास था. इस कारण दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था. बाद में दोनों ने अपने मरजी से शादी की थी. अनिमेष के परिजन उक्त शादी को मानने के लिए तैयार नहीं है. बोकारो आने के बाद अनिमेष ने दो अप्रैल 2016 को कोर्ट में भी शादी की थी. इसमें अनिमेष की भाभी व बहन गवाह बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें