चास प्रखंड मुखिया संघ की बैठक
Advertisement
प्रमुख व उपप्रमुख विकास में बन रहे बाधक
चास प्रखंड मुखिया संघ की बैठक चास : सभी मुखिया अपनी-अपनी पंचायतों में ईमानदारी पूर्वक विकास कार्य कर रहे है. लेकिन सभी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य विकास में बाधक बन रहे है. इस कारण पंचायती राज व्यवस्था कमजोर हो रही है. यह कहना चास प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मंतोष सोरेन का. वह मंगलवार को […]
चास : सभी मुखिया अपनी-अपनी पंचायतों में ईमानदारी पूर्वक विकास कार्य कर रहे है. लेकिन सभी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य विकास में बाधक बन रहे है. इस कारण पंचायती राज व्यवस्था कमजोर हो रही है. यह कहना चास प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मंतोष सोरेन का. वह मंगलवार को चास प्रखंड मुखिया संघ का प्रमुख सभागार में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. कहा : प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की भूमिका भी सही नहीं है. इसके कारण गांवों का विकास प्रभावित हो रहा है. श्री सोरेन ने कहा : अभी कुछ दिनों पूर्व उपप्रमुख द्वारा टुपरा मुखिया सुबल महतो पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जबकि मुखिया श्री महतो अपनी पंचायत में जोर शोर से विकास कार्य कर रहे है. विकास में बाधा पहुंचाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया. उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किये बिना गांवों काे विकसित नहीं किया जा सकता है. लेकिन इस व्यवस्था को मजबूत करने से प्रमुख, उपप्रमुख व सदस्य भाग रहे है. विकास में बाधक बनने वाले के खिलाफ संघ की ओर से अभियान चलाया जायेगा. गांव-गांव घूम-घूमकर आम जनता को अवगत कराया जायेगा. मौके पर सुकुंद प्रसाद महतो, सुखदेव बाउरी, सुनीला देवी, लाल मोहन मांझी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement