28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात करोड़ खर्च के बावजूद जलमीनार नहीं पहुंचा पानी

अलारगो-सिमराकुल्ही ग्रामीण जलापूर्ति योजना का हाल पाइप लाइन के रूट में गड़बड़ी के कारण नहीं पहुंच सका पानी तीन पंचायतों के ग्रामीणों में निराशा फुसरो नगर : चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत अलारगो-सिमराकुल्ही ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना पर सात करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद जलमीनार तक पानी नहीं पहुंचाया जा सका. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की इस […]

अलारगो-सिमराकुल्ही ग्रामीण जलापूर्ति योजना का हाल

पाइप लाइन के रूट में गड़बड़ी के कारण नहीं पहुंच सका पानी
तीन पंचायतों के ग्रामीणों में निराशा
फुसरो नगर : चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत अलारगो-सिमराकुल्ही ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना पर सात करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद जलमीनार तक पानी नहीं पहुंचाया जा सका. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की इस योजना के तहत भंडारीदह स्थित दामोदर नदी तट स्थित इंटक वेल से पाइप लाइन के माध्यम से लुपसाडीह गांव में निर्मित जलमीनार में पानी स्टोर कर अलारगो, तारमी व तुरियो पंचायत के गांवों में जलापूर्ति करना है.
दामोदर नदी इंटक वेल से जलमीनार की दूरी करीब दो किलोमीटर है. अलारगो, तारमी, तरियो पंचायत में पेयजल की समस्या को देखते इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए विधायक जगरनाथ महतो प्रयासरत हैं. योजना से लुपसाडीह, फुलवारी, अलारगो, चिरुडीह गिरि टोला, चिरुडीह महतो टोला, पोखरिया, सिमराकुल्ही, तारमी, ऊपरबंधा आदि गांवों में घर-घर पाइप लाइन से जलापूर्ति हो सकेगी.
पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में हताशा : अलारगो-सिमराकुल्ही ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास 22 सितंबर 2014 को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने किया था. दो साल में योजना का काम पूरा कर तीन पंचायतों की 20 हजार की आबादी को लाभान्वित करना था. योजना का काम शिल्पी कंस्ट्रक्शन, गिरिडीह को मिला है. करीब एक लाख गैलन क्षमता का जलमीनार बनाया गया है, लेकिन जलमीनार तक पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में हताशा है. ग्रामीणों का कहना है कि आखिर इतनी बड़ी राशि खर्च के बावजूद योजना विफल कोई हुई. इसमें कौन दोषी कौन है.
पाइप लाइन बिछाने के रूट में तकनीकी गड़बड़ी
योजना का कार्य करने वाली कंपनी का कहना है कि योजना के तहत इंटेक वेल, एक लाख गैलन क्षमता का जलमीनार तथा पाइप लाइन का काम पूरा कर दिया गया है. डीपीआर के अनुसार काम किया गया है. लेकिन पाइप लाइन के रूट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पाइप लाइन में कई जगह ऊंचाई के साथ घुमावदार होने के कारण पानी नहीं पहुंच पाया. एक किमी तक पानी पहुंच रहा था. पाइप लाइन का रुट भंडारीदह रेलवे के पूर्वी केबिन के पश्चिमी रेलवे पुल से होकर था, लेकिन एनओसी नहीं मिल सका. बाद में केबिन के पूर्वी रेलवे पुल से होकर पाइप लाइन को पार किया गया. इधर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता के निर्देशानुसार फिर से पाइप लाइन का रुट बदला जा रहा है.
हर हाल में योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा. युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी नहीं पहुंच रहा है. पाइप लाइन का रूट बदला जा रहा है.
जगरनाथ महतो, विधायक, डुमरी
पाइप लाइन में कई स्थानों पर ट्रनिंग प्वाइंट होने के कारण जलमीनार तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पाइप लाइन के एलाइमेंट को सीधा किया जा रहा है. योजना को चालू कर जलापूर्ति की पहल की जा रही है.
चंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता, तेनुघाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें