होमगार्ड में कार्यरत आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement
महिला रिश्तेदार ने डरा-धमका कर किया नाबालिग का यौन शोषण
होमगार्ड में कार्यरत आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज बोकारो : बेहतर पढ़ाई करने बोकारो आये एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्र को डरा-धमका कर उसकी केयर टेकर महिला ने उसका यौन शोषण किया. महिला छात्र की नजदीकी रिश्तेदार है और होमगार्ड में कार्यरत है. छात्र द्वारा मना करने पर महिला ने आत्महत्या करने व झूठा […]
बोकारो : बेहतर पढ़ाई करने बोकारो आये एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्र को डरा-धमका कर उसकी केयर टेकर महिला ने उसका यौन शोषण किया. महिला छात्र की नजदीकी रिश्तेदार है और होमगार्ड में कार्यरत है. छात्र द्वारा मना करने पर महिला ने आत्महत्या करने व झूठा केस में उसे फंसाने की धमकी भी दी. पीड़ित छात्र बोकारो के एक पब्लिक स्कूल में पढ़ता है. उसकी शिकायत पर रविवार को बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
क्या है मामला : पीड़ित छात्र ने बताया कि वह झारखंड के दूसरे जिला का है. बोकारो के सेक्टर तीन डी स्थित एक आवास का आउट हाउस किराया में लेकर पढ़ाई करता है. विद्यालय में नामांकन कराने में उसकी रिश्तेदार महिला ने मदद की. विद्यालय में स्थानीय अभिभावक के तौर पर उसका नाम दर्ज है. वह एक हॉस्टल में रहती है. 12 जुलाई 2013 को वह सेक्टर तीन डी स्थित अपने आउट हाउस में पढ़ रहा था. इसी दौरान महिला आयी और झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बना लिया. इसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी रहा. उसे डरा-धमका कर व गंदी फिल्म दिखाकर अपने हॉस्टल ले जाकर यौन संबंध बनाने लगी. विरोध करने पर वह आत्महत्या करने व सुसाइडल नोट में उसका नाम लिख कर झुठे केस में फंसाने की धमकी देती थी. 15 अगस्त 2014 को महिला रात के समय एक टाइगर मोबाइल के जवान को लेकर उसके आउट हाउस में आयी. विरोध करने के बाद भी रात भर दोनों कमरे में रहे.
भागना चाहा तो थाना में बंद करा दिया
14 सितंबर 2016 को महिला ने अपनी मांग में सिंदूर लगा लिया और बालक को अपना पति बताने लगी. जब मामला काफी आगे बढ़ गया तो बालक ने इसकी जानकारी फोन पर अपने माता-पिता को दी. बालक ने बोकारो छोड़ कर जाने की कोशिश की तो पुलिस में शिकायत कर उसे हाजत में बंद करा दिया. थानेदार को जब पता चला कि बालक नाबालिग है तो उसे हाजत से बाहर निकाल कर छोड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement