बोकारो: रविवार की सुबह जिला प्रशासन की ओर से बोकारो में मानव श्रृंखला बनायी गयी. इसके तहत आम लोगों को मताधिकार बताये व समझाये गये. इससे पूर्व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. नेतृत्व डीसी उमाशंकर सिंह ने किया.
डीसी श्री सिंह खुद बैनर को पकड़ कर घूमे. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह मतदाता (सादा) हस्ताक्षर बैनर भी लगाया गया.
शुरुआत डीसी ने हस्ताक्षर के साथ की. इसके बाद बोकारो के मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपनी सहमति देते हुए हस्ताक्षर की. साथ ही एक लॉरी पर कलाकारों द्वारा लघु नाटिका व गायन की प्रस्तुति कर लोगों को मतदान के बारे में बताया जा रहा था. मानव श्रृंखला में स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी सहिया-सेविका, विद्यार्थी सहित दर्जनों विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.