27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ मेन काउंसलिंग में रखेंगे धैर्य तो मिलेंगे अच्छे संस्थान और ब्रांच

बोकारो : जेइइ मेन परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं. इस वर्ष पहली बार अंक के साथ-साथ रैंक भी विद्यार्थियों को दिया जा चुका है. अच्छे रैंक पाने वालों के पास तो सुनिश्चित ब्रांच और काॅलेज हैं, लेकिन जिनके रैंक अच्छे रैंक नहीं आये हैं वे अच्छे ब्रांच और कॉलेज को लेकर असमंजस की […]

बोकारो : जेइइ मेन परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं. इस वर्ष पहली बार अंक के साथ-साथ रैंक भी विद्यार्थियों को दिया जा चुका है. अच्छे रैंक पाने वालों के पास तो सुनिश्चित ब्रांच और काॅलेज हैं, लेकिन जिनके रैंक अच्छे रैंक नहीं आये हैं वे अच्छे ब्रांच और कॉलेज को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं.
ऐसा देखा जाता है कि कई बार अच्छा रैंक न होने की वजह से विद्यार्थी नामांकन की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं होते हैं. ऐसे विद्यार्थी केवल इंजीनियरिंग करने के लिए मैनेजमेंट कोटे का सहारा लेते हैं, पर झारखंड से सटे राज्यों के इंजीनियरिंग संस्थानों में बिना मैनेजमेंट कोटा के केवल काउंसलिंग के माध्यम से अच्छे संस्थान और अच्छे ब्रांच दोनों ही मिल सकते हैं. इस रिपोर्ट में हम कुछ ऐसे ही संस्थानों के बारे जानकारी दे रहे हैं.
काउंसलिंग में धैर्य रखने की जरूरत
इंजीनियरिंग में नामांकन और काउंसलिंग के संबंध में जानकारी देते हुए करियर गाइडेंस के निदेशक अरविंद श्याम कहते हैं कि केवल काउंसलिंग में धैर्य की कमी की वजह से विद्यार्थियों को मैनेजमेंट कोटा के तहत डोनेशन देकर नामांकन लेना पड़ता है. ओड़िशा में दो राउंड तक काउंसलिंग चलती है. अगर विद्यार्थी अपने रैंक के साथ धैर्य बनाये रखें,तो ओड़िशा के किसी भी बेहतरीन कॉलेज में पसंद का ब्रांच पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जून के दूसरे सप्ताह से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अभी का जो समय है, उसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को चाहिए कि वे प्राप्त रैंक को देखते हुए संस्थान और ब्रांच को लेकर जानकारी जमा करें. ऐसा करने से काउंसलिंग के अंतिम चरण में संस्थान और रैंक को लेकर उलझना नहीं पड़ेगा.
कंप्यूटर साइंस के लिए सिलिकॉन पर जोर
ओड़िशा में पांच ऐसे कॉलेज हैं, जहां राज्य के विद्यार्थी नामांकन के लिए जोर लगाये रहते हैं. इन कॉलेजों में कुछ खास ब्रांच पर विद्यार्थियों की नजर रहती है. इसमें सिलिकाॅन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कंप्यूटर साइंस के लिए जाना जाता है. इसी तरह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग भुवनेश्वर मैकेनिकल, सीवी रमन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मैकेनिकल तथा एनआइएसटी भुवनेश्वर कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन के लिए विद्यार्थियों की पसंद है. वहीं राज्य का पहला प्राइवेट कॉलेज ओड़िशा इंजीनियरिंग कॉलेज कंप्यूटर साइंस के लिए बेहतरीन संस्थान है.
काउंसलिंग शुरू होने से
पहले की प्रक्रिया रिसर्च की होती है. इस दौरान संस्थान के बारे जानकारी लेने की जरूरत होती है. इसके अलावा पिछले वर्ष क्या कुछ
हुआ था, उसके बारे भी विशेषज्ञ से जानने की जरूरत है. संस्थान के बारे जानकारी केवल बिल्डिंग देख कर न करें. आपको उसकी फैकल्टी, प्लेसमेंट रिकॉर्ड, हॉस्टल की सुविधा, ट्रांसपोर्टेशन आदि के बारे भी जानना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है
कि संस्थान एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त है कि नहीं, इसकी जानकारी अवश्य लें.
-ऋषि झा, निदेशक, आइपैक, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें