बोकारो: डीसी पुल के बीएसएल आवासों के भौतिक सत्यापन के लिए गठित दल ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. बताते चलें कि डीसी के निर्देश पर आवास का भौतिक सत्यापन कराने के लिए जांच दल का गठन किया गया है. जांच दल में छह दंडाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है. आवंटित आवासों का भौतिक सत्यापन कर 10 मई तक प्रतिवेदन डीसी को समर्पित कर देना था.
बीएसएल की सूची के अनुसार डीसी पुल में 357 आवास हैं, लेकिन एक भी आवास रिक्त नहीं है. डीसी के निर्देश पर गठित टीम भी आवासों का भौतिक सत्यापन नहीं कर रही है. टीम फील्ड विजिट से परहेज कर रही है. भौतिक सत्यापन के बगैर आवासों की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पायेगा. आवास आवंटन के जरिया का भी पता नहीं चलेगा. डीसी पुल के कुछ आवास ऐसे भी हैं जो डीसी पुल की मौजूदा सूची में नहीं हैं, लेकिन बीएसएल के रिकार्ड में वह डीसी पुल में दिख रहा है.