Advertisement
लोगों को परेशान कर रही राज्य सरकार : डॉ सुरेंद्र
बोकारो: झारखंड विकास मोरचा ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला. अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र राज व संचालन जयनारायण मरांडी ने की. जुलूस का नेतृत्व बोकारो महानगर अध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य मो सुल्तान, दिलीप बाउरी, मंतोष सोरेन, रामलाल सोरेन ने किया. जुलूस सेक्टर 12 मोड़ से निकल कर नया मोड़ बिरसा चौक पहुंचा. डॉ सुरेंद्र ने कहा […]
बोकारो: झारखंड विकास मोरचा ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला. अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र राज व संचालन जयनारायण मरांडी ने की. जुलूस का नेतृत्व बोकारो महानगर अध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य मो सुल्तान, दिलीप बाउरी, मंतोष सोरेन, रामलाल सोरेन ने किया. जुलूस सेक्टर 12 मोड़ से निकल कर नया मोड़ बिरसा चौक पहुंचा. डॉ सुरेंद्र ने कहा : झारखंड की वर्तमान सरकार अपने फायदे के लिए लोगों को परेशान कर रही है. इस परेशानी को हम किसी भी स्थिति में नहीं स्वीकारेंगे.
आठ मांगों को सुलझाए सरकार
वक्ताओं ने कहा : गोड्डा जिला में अडाणी पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की जांच हो, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव व अन्य आंदोलनकारियों पर लगे झूठे मुकदमे वापस हो, गोला, बड़कागांव व खूंटी गोलीकांड की न्यायिक जांच हो, सीएनटी व एसपीटी एक्ट के संशोधन को निरस्त करो. किसानों की कृषि भूमि को जोर जबरदस्ती अधिग्रहण बंद हो. झारखंड की सभी नौकरी को झारखंडी के लिए कानून बना कर आरक्षित हो, पिछड़ों को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण मिले, एक परियोजना के लिए ली जाने वाली किसी प्रकार की जमीन का दाम बाजार मूल्य पर एक दाम निर्धारित किया जाये. इन आठों मांगों को सरकार अविलंब सुलझाये.
ये थे मौजूद : केंद्रीय अध्यक्ष सुंदेश्वर मुंडा, जमीरूदीन अंसारी, नाजमुल होदा, तैयबुल कादरी, आरीज हुसैन, सुधीर जायसवाल, निमाई महतो, प्रमोद महतो, फिरोज अंसारी, मनोज मुर्मू, ललिता देवी, गीता दता, सहदेव साव, एन यादव, सहदेव मंराडी, नौशाद आलम, आयुष मुंडा, गोपाल हांसदा, रंजीत ठाकुर, वरूण रजवार, बालेश्वर मुर्मू, हरिलाल टुडू, बीडी बेसरा, अब्दुल बारिक, सूर्यकांत बाउरी आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement