मृतका के परिजनों का आरोप है कि राखी के पति विश्वजीत माहथा व सास कमली देवी दहेज के रूप में 50 हजार रुपये की मांग कर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. गत 26 जनवरी को सास व पति ने मिलकर राखी के साथ मारपीट कर केरोसिन छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया था.
घटना के संबंध में उसने बताया कि मृतका राखी पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा निवासी सुधीर बाउरी की पुत्री थी. वर्ष 2014 में राखी ने विश्वजीत माहथा के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद एक पुत्र व पुत्री भी हुई.
इसके बाद ससुराल पक्ष के सदस्य दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गत 26 जनवरी को ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़क कर राखी को जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी राखी का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल, रांची के रिम्स में चला. कुछ दिनों पूर्व राखी की हालत में सुधार हुआ था तो उसे रिम्स से मायका लाया गया. लगभग एक सप्ताह पूर्व राखी की हालत फिर से खराब हो गयी. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. यहां उसकी सोमवार को मौत हो गयी. राखी के पति चास स्थित वैभव होटल में कुक का काम करते हैं. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के परिजनों का बयान पुलिस ने दर्ज किया है.