28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार : भगवान शिव के जयकारों से गूंजा इलाका

कसमार: कसमार प्रखंड के टांगटोना स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ का सोमवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. बड़ी संख्या में श्रद्धाुलुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने यज्ञ परिक्रमा व पूर्णाहुति में भाग लिया़. पूजा-अर्चना कर लोगों ने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की़ […]

कसमार: कसमार प्रखंड के टांगटोना स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ का सोमवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. बड़ी संख्या में श्रद्धाुलुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने यज्ञ परिक्रमा व पूर्णाहुति में भाग लिया़.

पूजा-अर्चना कर लोगों ने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की़ भगवान शिव के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा़ सिल्ली के झामुमो विधायक अमित महतो भी यज्ञ में सपरिवार शामिल हुए व पूजा-अर्चना की़ श्री महतो ने कहा कि देश में यज्ञ के आयोजन की सदियों पुरानी परंपरा रही है और इसकी अपनी महत्ता है़ यज्ञ से गांव में सुख-समृद्धि आती है और मन को शांति मिलती है़.

आचार्य अंजनी शरण शास्त्री की की देखरेख में यज्ञ का संचालन हुआ़ प्रसाद वितरण भी किया़ इससे पूर्व रविवार की रात को भागलपुर की कथावाचक श्यामादेवी रामायणी एवं रेखा मिश्रा के प्रवचन कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे़ मौके पर पंसस गुड्डू महतो, यज्ञ समिति के अध्यक्ष मेघनाथ महतो, राजेंद्रनाथ महतो, जगरनाथ महतो, कपिलेश्वर महतो, देवेंद्रनाथ महतो, कैलाश महतो, जयनंदन महतो, किंकर महतो, भागीरथ महतो, अरूण तुरी, किरानी करमाली, संतोष महतो, हरिलाल महतो, सुभाष महतो, बिरसा महतो, भूषण महतो आदि मौजूद थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें