Advertisement
…तो हो जायेंगे कश्मीर जैसे हालात : सीता सोरेन
चास : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को किसी भी हाल में मंजूर नहीं किया जायेगा. इसके खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन शुरू हो गया है. अगर यही स्थिति रही, तो एक दिन झारखंड में भी कश्मीर जैसे हालात पैदा हो जायेंगे. इस दिशा में सिर्फ राज्य सरकार राजनीति कर रही है. ऐसे भी […]
चास : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को किसी भी हाल में मंजूर नहीं किया जायेगा. इसके खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन शुरू हो गया है. अगर यही स्थिति रही, तो एक दिन झारखंड में भी कश्मीर जैसे हालात पैदा हो जायेंगे. इस दिशा में सिर्फ राज्य सरकार राजनीति कर रही है. ऐसे भी इस एक्ट से झारखंडी जनता को बेघर करने की रणनीति के तहत भाजपा सरकार काम कर रही है. इस साजिश के खिलाफ आज आम जनता सड़क पर उतरने को विवश है. उक्त बातें झामुमो विधायक सीता सोरेन ने कही. वह रविवार को बोकारो के होटल हंस रिजेंसी, सेक्टर वन में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रही थीं.
उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार सभी मोरचे पर विफल रही. सरकार सिर्फ औद्योगिक घरानों के लिए काम कर रही है. वर्तमान सरकार घोषणाओं की सरकार है. इन दो वर्षों में इस राज्य में कहीं भी विकास कार्य नहीं देखने को मिला.
मान-सम्मान देना नहीं जानता जिला प्रशासन
श्रीमती सोरेन ने कहा कि झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति बोकारो दौरे पर है. इस समिति में मुझे भी रखा गया है, लेकिन बोकारो जिला प्रशासन महिला सदस्यों का मान-सम्मान करना नहीं जानता है.
बोकारो परिसदन में रहने का स्थान भी नहीं दिया गया. इस कारण निजी खर्च पर होटल में ठहरना पड़ा. मान-सम्मान नहीं देने पर समिति की बैठक में भी भाग नहीं लिया. जिला प्रशासन का व्यवहार काफी निंदनीय है. इसकी लिखित शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की जायेगी. बोकारो परिसदन में बैठने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गयी. वहीं समिति के चेयरमैन के नाम बोकारो परिसदन में तीन कमरा आवंटित किया गया है.
संताल में विकास कार्य बाधित
इस दौरान सीता सोरेन ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का विकास कार्य संताल परगना क्षेत्र में नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा की घोषणा को अभी तक धरातल पर उतारने में सफलता नहीं मिली है. इसका जवाब लिट्टीपाड़ा उप चुनाव में वहां की जनता ने दे दिया. यही स्थिति रही, तो आनेवाले लोस व विस चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement