Advertisement
45 हजार में हुआ था सौदा, 35 हजार रुपये मिले थे
खरीदार की भी हुई गिरफ्तारी, बच्चा बरामद 10 हजार रुपये के लिए मध्यस्थता कराने वाला झोला छाप डाॅक्टर गिरफ्तार बोकारो : बौद्धिक नगरी माने जाने वाले बोकारो स्टील सिटी में गरीबी से लाचार एक पिता ने शनिवार को अपने डेढ़ माह के पुत्र को 45 हजार रुपये में बेच डाला. मामला सेक्टर छह थाना इलाके […]
खरीदार की भी हुई गिरफ्तारी, बच्चा बरामद
10 हजार रुपये के लिए मध्यस्थता कराने वाला झोला छाप डाॅक्टर गिरफ्तार
बोकारो : बौद्धिक नगरी माने जाने वाले बोकारो स्टील सिटी में गरीबी से लाचार एक पिता ने शनिवार को अपने डेढ़ माह के पुत्र को 45 हजार रुपये में बेच डाला. मामला सेक्टर छह थाना इलाके के धोबी मुहल्ला का है. हालांकि, बाद में पुलिस की सक्रियता से बच्चे को बरामद कर लिया गया है. बच्चा खरीदने वाले चंद्रपुरा थाना इलाके के तरंगा निवासी मेघु महतो व पूरे मामले की मध्यस्थता करने वाले झोला छाप चिकित्सक संतोष सहिस को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है मामला : धोबी मुहल्ला में रहने वाले मजदूर राजेश हेंब्रम (मूल रूप से ओड़िशा निवासी) ने अपनी गरीबी व बच्चों के लालन-पालन में असमर्थता संतोष सहिस के पास जतायी थी. उसने कहा था कि मेरे चार बच्चे तीन पुत्र विशाल (10), कृष्णा (09) व डेढ़ माह का एक बेटा और बेटी परी (02 ) है. छोटे बेटे को किसी को दे देंगे. गरीबी में बच्चा कैसे पाल सकेंगे.
इधर मेघू महतो नि:संतान था. उसने बच्चा के लिए अपने लोगों को बोल रखा था. इसके बाद झोलाछाप चिकित्सक ने दोनों में मध्यस्थता करायी. शनिवार को मेघु बोकारो आया व पैसे देर बच्चा लेकर चला गया. राजेश की पत्नी पार्वती हेंब्रम ने बताया कि बच्चा पाल नहीं सकते थे, इसलिए दे दिया. वहीं बच्चा खरीदने वाला मेघु ने बताया कि मेरी कोई संतान नहीं है. इसलिए बच्चा को 45 हजार रुपये देकर खरीदा है.
मुहल्ले के लोगों के कारण पुलिस तक मामला पहुंचा और हो गया खुलासा
बच्चा बेचने की बात की जानकारी मुहल्ले वालों को हो गयी. लोगों ने झोला छाप डॉक्टर को पकड़ लिया व पुलिस को सूचना दी. पुलिस सभी को थाना लेकर आयी. पूछताछ में पता चला कि बच्चे को 45 हजार रुपये में बेचा गया है. उसके बाद पुलिस ने संतोष की निशानदेही पर शनिवार की रात नौ बजे बच्चे को सकुशल महुदा थाना इलाके से लेकर आयी. बच्चे को इस रास्ते से तरंगा ले जाया जा रहा था.
सीडब्ल्यूसी की टीम पहुंची : बोकारो चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य भी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गये. उन्होंने बताया कि बच्चा बेचना और खरीदना अपराध है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement