Advertisement
भोजुडीह में लगेगी रेल चक्का की फैक्टरी : अमर
मंत्री ने भोजुडीह स्थित कोढ़िया पट्टी का किया दौरा चंदनकियारी : भोजुडीह के दामोदरपुर में रेल चक्का की फैक्टरी लगायी जायेगी. हजारों की संख्या में रोजगार सृजन होगा. झारखंड सरकार व रेलवे के संयुक्त साझेदारी से फैक्टरी की स्थापना की जायेगी. फैक्टरी निर्माण पश्चिम बंगाल के रुकनी में प्रस्तावित था. किसी कारण उस स्थान से […]
मंत्री ने भोजुडीह स्थित कोढ़िया पट्टी का किया दौरा
चंदनकियारी : भोजुडीह के दामोदरपुर में रेल चक्का की फैक्टरी लगायी जायेगी. हजारों की संख्या में रोजगार सृजन होगा. झारखंड सरकार व रेलवे के संयुक्त साझेदारी से फैक्टरी की स्थापना की जायेगी. फैक्टरी निर्माण पश्चिम बंगाल के रुकनी में प्रस्तावित था. किसी कारण उस स्थान से फैक्टरी का स्थानांतरण हो गया. अब झारखंड सरकार के प्रयास से इसे भोजुडीह में बनाया जायेगा.
उक्त बातें झारखंड सरकार के भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को फैक्टरी के लिए जमीन मुआयना करने के दौरान कही. उन्होंने जल्द फैक्टरी के लिए जमीन उपलब्ध करने के बाद डीआरएम से बैठक करने की बात कही. इस दौरान भोजुडीह रेलवे अनुभाग अभियंता कार्यालय में बैठक भी की.
उन्होंने भोजुडीह स्थित कोढ़िया पट्टी का दौरा भी किया और समस्याओं से रूबरू हुए. कुष्ठ पीड़ित परिवारों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखी. मौके पर भोजुडीह अनुभाग अभियन्ता आशीष कुमार गांगुली, रवींद्र नाथ मंडल, प्रताप डुंगडुंग, समरेश महथा, राधेश्याम सिंह, धनु गोराई आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement