Advertisement
कोयला तस्कर होंगे जिला बदर
बोकारो : बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टरों व थानादेरों के साथ क्राइम मीटिंग की. कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि कोयला तस्करी में लिप्त लोगों की सूची तैयार की गयी है. इन सबके विरुद्ध जिला बदर करने की कार्रवाई की जायेगी. […]
बोकारो : बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टरों व थानादेरों के साथ क्राइम मीटिंग की. कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि कोयला तस्करी में लिप्त लोगों की सूची तैयार की गयी है. इन सबके विरुद्ध जिला बदर करने की कार्रवाई की जायेगी.
बेरमो अनुमंडल में चलेगा वाहन चेकिंग अभियान : एसपी ने पदाधिकारियों को बेरमो में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि बोकारो के शहरी इलाके के अलावे बेरमो अनुमंडल में भी इस प्रकार की अभियान चलाने की आवश्यकता है. उन्होंने इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
थानेदारों को एक्स्ट्रा वर्क की सलाह : एसपी ने लूट, छिनतई, वाहन चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी थानेदारों को एक्ट्रा वर्क करने की सलाह दी. कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टाइगर मोबाइल व बीट पुलिसिंग को सक्रिय करने की आवश्यकता है. इसे सभी पदाधिकारी अमल करें.
255 मामलों का निष्पादन : बैठक में हुई समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अप्रैल माह में 219 केस पूरे जिले में प्रतिवेदित किये गये. वहीं उक्त माह में कुल 255 केस का निष्पादन किया गया. एसपी ने लंबित मामलों, कुर्की, जब्ती के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
नक्सलियों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस
एसपी ने कहा कि जिले में सक्रिय इनामी नक्सलियों की संपत्ति पुलिस जब्त करेगी. फिलहाल रणविजय उर्फ नेपाली की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. इसकेे लिए वरीय अधिकारियों से आदेश प्राप्त हो चुका है. इसके बाद अजय महतो, संतोष महतो समेत अन्य नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement