23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास श्मशान में हरित मोक्षदा शवदाह गृह लगाने में मदद करेगी ओएनजीसी

बोकारो: ओएनजीसी चास के गरगा नदी तट पर स्थित श्मशान में हरित मोक्षदा शव दाह गृह लगाने में सहयोग करेगी. बुधवार को ओएनजीसी बोकारो के सीजीएम एनसी पांडेय, मुख्य अभियंता राजेश पटवे आदि चास श्मशान पहुंचकर मोक्षदा शव दाह गृह बनाने के लिए निरीक्षण किया. इस दौरान ओएनजीसी के अधिकारी श्री पांडेय ने कहा : […]

बोकारो: ओएनजीसी चास के गरगा नदी तट पर स्थित श्मशान में हरित मोक्षदा शव दाह गृह लगाने में सहयोग करेगी. बुधवार को ओएनजीसी बोकारो के सीजीएम एनसी पांडेय, मुख्य अभियंता राजेश पटवे आदि चास श्मशान पहुंचकर मोक्षदा शव दाह गृह बनाने के लिए निरीक्षण किया.

इस दौरान ओएनजीसी के अधिकारी श्री पांडेय ने कहा : हरित मोक्षदा शव दाह गृह लगाने में लगभग 40 लाख रुपये की लागत आयेगी. इसमें कम लकड़ी में ही अंतिम क्रिया की जा सकेगी.


इस प्रक्रिया में पर्यावरण का भी बचाव होगा. उन्होंने चास श्मशान घाट में हेल्पिंग हैंड्स के कार्यों की सराहना की. हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक गोपाल मुरारका ने कहा : शवदाह गृह की चिमनी की ऊंचाई लगभग 70 फुट होगी. इससे दाह संस्कार में निकलने वाली धुआं से भी निजात मिलेगी. मौके पर संस्था के प्रवक्ता संजय सोनी,सचिव चंद्रपाल चंदानी,रंजीत कुमार,केक मधु,श्रीकांत सिंह, सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें