Advertisement
प्रभात खबर आपके द्वार: वार्ड नंबर 17 के लोगों ने खुलकर बतायी अपनी समस्या, कहा टूटी-फूटी नालियां हैं वार्ड की पहचान
चास वार्ड नंबर-17 कई समस्याओं से जूझ रहा है. फिलहाल वार्डवासी झूलते नंगे बिजली तार, टूटी नालियां, पेजयल की किल्लत व गंदगी से रोजाना दो-चार हो रहे हैं. कहने को तो करीब दस हजार आबादी वाला वार्ड नंबर-17 चास मेन रोड व एनएच-32 के किनारे बसा हुआ है, लेकिन यहां का माहौल शहरी नहीं बन […]
चास वार्ड नंबर-17 कई समस्याओं से जूझ रहा है. फिलहाल वार्डवासी झूलते नंगे बिजली तार, टूटी नालियां, पेजयल की किल्लत व गंदगी से रोजाना दो-चार हो रहे हैं. कहने को तो करीब दस हजार आबादी वाला वार्ड नंबर-17 चास मेन रोड व एनएच-32 के किनारे बसा हुआ है, लेकिन यहां का माहौल शहरी नहीं बन पाया. करीब आठ वर्षों से चास में नगरीय व्यवस्था सक्रिय रूप से काम कर रही है. लेकिन इतने वर्षों के बाद भी यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं आया. वार्ड नंबर-17 की समस्याओं को सुनने के लिए बुधवार को गांधी नगर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गांधी नगर सहित अन्य कॉलोनी के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया.
चास: चास के वार्ड नंबर 17 की अधिकांश कॉलोनी के लोग परिवार चलाने के लिए छोटे-बड़े व्यवसाय से जुड़े है. इस कारण अपनी समस्याओं को लेकर सही ढंग से संघर्ष नहीं कर पाते है. हालांकि इस वार्ड क्षेत्र की महिला समूह अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम व चास विद्युत कार्यालय में दबाव बनाने का काम तो कर रही है. लेकिन नेतृत्व के अभाव में समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. फिलहाल यहां की महिला समूह राष्ट्रीय विकास समिति की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ परिंदा सिंह के नेतृत्व में आंदोलन की रणनीति बना रही है.
दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा झूलता बिजली का तार : इस वार्ड क्षेत्र में झूलता नंगा बिजली का तार फिलहाल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. गांधी नगर व बरनवाल मुहल्ला की स्थिति काफी खराब है. इन कॉलोनियों में बांस के सहारे नंगे बिजली तार को दौड़ाया गया है. बरनवाल कॉलोनी में कुछ जगहों पर ही पीसीसी बिजली पोल खड़ा किया गया है, जो पोल एक दूसरे से काफी दूरी पर है. इस कारण तार काफी नीचे झूल रहा है. यही आलम बेदीटांड़ व शिव शक्ति नगर में भी देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी और लो-वोल्टेज की समस्या से वार्डवासियों को जूझना पड़ता है.
इस वार्ड क्षेत्र में नालियों अभाव है. कुछ कॉलोनी में नाली तो है, लेकिन अधिक जगह नालियां टूट गयी है. नालियों का पानी सड़क पर बहता है. बरनवाल कॉलोनी, गांधी नगर व वेदीटांड़ में कही भी नाली का नामो-निशान देखने को नहीं मिलता है.
पेयजल के लिए संघर्ष करते हैं वार्ड वासी
गरमी के दस्तक देते ही इस वार्ड क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. फिलहाल गांधी नगर, बेंदीटांड़, बरनवाल कॉलोनी व शिव शक्ति के लोगों को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे भी इस वार्ड क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इस कारण घरों में लगा चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. इस क्षेत्र में नगर निगम सहित अन्य मद में लगा चापाकल व डीप बोरिंग पानी देना लगभग बंद कर दिया है. इस वार्ड क्षेत्र के सभी कॉलोनी में अभी तक पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है. इस कारण भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.
जरूरत के अनुसार नहीं लगी एलइडी लाइट
नगर निगम की ओर से अधिकांश वार्ड क्षेत्रों में एलइडी लाइट लगायी गयी है. जरूरत के अनुसार इस वार्ड क्षेत्रों में एलइडी लाइट अभी तक नहीं लगायी गयी है. 60 एलइडी लाइट जो लगी है, उसमें भी अधिकांश खराब है.
स्वच्छता अभियान का जनाजा
इस वार्ड क्षेत्र में जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है. सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. नालियों की सफाई कभी-कभार होती है. इस कारण नालियों से निकलने वाला दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस वार्ड क्षेत्र से कचरा का उठाव सप्ताह दस दिन में होता है. फिलहाल बेंदीटांड़, शिव शक्ति नगर व गांधी नगर में जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है.
समस्या से निजात दिलाने का हो रहा प्रयास
इस वार्ड क्षेत्र में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आयी सभी समस्याओं को निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. हांलाकि बिजली पोल व पेयजल की समस्या को लेकर विद्युत विभाग व नगर निगम को लिखा गया है. लेकिन समस्याओं को दूर करने में चास विद्युत विभाग व नगर निगम गंभीर नहीं है. अगर समस्याओं से शीघ्र निजात नहीं मिला तो वार्डवासियों के अधिकार के लिए आंदोलन शुरू किया जायेगा.
कौशल राय, पार्षद वार्ड नंबर-17, चास नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement