24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्ट्स और आर्ट एंड कल्चर की पढ़ाई के लिए भी मिलती है स्कॉलरशिप

बोकारों. देश में तमाम ऐसी संस्थाएं हैं, जो तकनीकी पढ़ाई और आय से जुड़ी पढ़ाई के लिए ही स्कॉलरशिप देती हैं. ऐसे में वैसे छात्र जो तकनीकी पढ़ाई के अलग स्पोर्ट्स, पेंटिंग जैसे विषयों में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें इस बात को लेकर चिंता होती है कि उनकी मदद को कोई नहीं है. हाल […]

बोकारों. देश में तमाम ऐसी संस्थाएं हैं, जो तकनीकी पढ़ाई और आय से जुड़ी पढ़ाई के लिए ही स्कॉलरशिप देती हैं. ऐसे में वैसे छात्र जो तकनीकी पढ़ाई के अलग स्पोर्ट्स, पेंटिंग जैसे विषयों में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें इस बात को लेकर चिंता होती है कि उनकी मदद को कोई नहीं है. हाल के दिनों में साइंस, स्पोर्ट्स सहित करियर के लिए आर्ट एंड कल्चर के क्षेत्र में स्काेप बढ़ा है. इनमें बढ़ते स्काेप को देखते हुए कई संस्थान ऐसे भी हैं, जो स्कॉलरशिप उपलब्ध करा रहे हैं.

इनकी मदद से पढ़ाई बेहतर तरीके से पूरी करने के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर विशेष पहचान हासिल की जा सकती है. यह स्कॉलरशिप आठ वर्ष से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी तक को मिलती है. स्कॉलरशिप में मिलने वाली राशि 600 रुपये से लेकर महीने के 1200 रुपये तक हो सकती है.

कल्चरल स्कॉलरशिप : सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्स एंड ट्रेनिंग की ओर से कल्चरल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप 10 से 14 वर्ष तक के स्टूडेंट को दी जाती है. स्टूडेंट्स का सेलेक्शन दो वर्ष के लिए होता है. यह स्कॉलरशिप क्लासिकल डांस, क्लासिकल इंस्टूमेंट और क्लासिकल सिंगिंग में दी जाती है. इस स्कॉलरशिप से जुड़ी विस्तृत जानकारी www.ccrtindia.gov.in पर ली जा सकती है.
नेशनल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट की ओर से हर वर्ष नेशनल स्पोर्ट्स स्काॅलरशिप दी जाती है. यह स्कॉलरशिप स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर स्टूडेंट्स को मिलती है. इसमें आठ वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी www.nisd.co.in पर दी हुई है. इस स्कॉलरशिप का फायदा छात्र उठा सकते हैं.
नेशनल टैंलेंट सर्च एग्जामिनेशन : यह 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होता है. रजिस्ट्रेशन एनसीइआरटी की वेबसाइट पर होता है. परीक्षा दो चरणों में होती है. पहला चरण नवंबर और दूसरा चरण मई के दूसरे सप्ताह में होता है. पास करने के बाद विद्यार्थियों को स्कूल, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर स्कॉलरशिप दी जाती है.
साइंस ओलिंपियाड : यह प्रोग्राम होमी भाभा सेंटर फोर साइंस एजुकेशन का है, जो पांच चरणों में होता है. नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन, इंडियन नेशनल ओलिंपियाड, ओरिएंटेशन कम सेलेक्शन कैंप, प्री-डिपार्चर ट्रेनिंग कैंप और पार्टिसिपेशन इन इंटरनेशनल ओलिंपियाड .
पेंटिंग स्कॉलरशिप
ललित कला अकादमी नयी दिल्ली की आेर से पेंटिंग में रुचि रखनेवाले कलाकारों के लिए पेंटिंग स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके लिए वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है. यह स्कॉलरशिप पेंटिंग फिल्ड में इनोवेटिव करनेवाले कलाकारों को दी जाती है. इसका उद्देश्य कलाकारों को बेहतरीन मंच प्रदान करना है. www.lalitkala.gov.in से इस संबंध में जानकारी हासिल की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें