25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली गुल रहने से सिटी सेंटर के व्यवसायी परेशान

बोकारो: बोकारो का मुख्य व्यावसायिक केंद्र सिटी सेंटर सेक्टर-4 के व्यवसायी बिजली रानी के नखरे से परेशान है. बाजार में 15 दिन से सुबह-शाम बिजली कटौती की जा रही है. इससे व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उधर, व्यवसायियों के साथ-साथ सिटी सेंटर के प्लॉट होल्डर्स भी परेशान है. बिजली गुल होते हीं […]

बोकारो: बोकारो का मुख्य व्यावसायिक केंद्र सिटी सेंटर सेक्टर-4 के व्यवसायी बिजली रानी के नखरे से परेशान है. बाजार में 15 दिन से सुबह-शाम बिजली कटौती की जा रही है. इससे व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उधर, व्यवसायियों के साथ-साथ सिटी सेंटर के प्लॉट होल्डर्स भी परेशान है. बिजली गुल होते हीं बाजार जेनेरेटर के शोर में डूब जाता है. उधर, अनियमित विद्युत आपूर्ति से सेक्टरवासी भी परेशान है. बिजली कब आयेगी, कब जायेगी… कहा नहीं जा सकता है. गरमी चरम पर है. पारा 40 पार है. अनियमित विद्युत आपूर्ति ने परेशानी बढ़ा दी है.
एक तो उमस भरी गरमी, ऊपर से बिजली कटौती… : बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जीएम-टीए, बीएसएल को पत्र लिख कर सिटी सेंटर में नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया : 15 दिनों से सिटी सेंटर में सुबह-शाम बिजली कटौती की जा रही है. सिटी सेंटर व्यावसायिक स्थल है. बिजली कटौती का सीधा असर व्यवसाय पड़ रहा है. एक तो उमस भरी गरमी, ऊपर से बिजली कटौती… श्री विश्वकर्मा ने कहा : व्यावसायिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए सिटी
सेंटर व सेक्टर मार्केट में नियमित विद्युत आपूर्ति की जाए. मौके पर अनिल सिंह, जगदीश चौधरी, नरेश लोधा, राम कुमार शर्मा, आरडी सिंह, सत्येंद्र शर्मा, जेपी वर्णवाल, मनोज कुमार अग्रवाल व राजेश आदि उपस्थित थे.
बीपीएससीएल का उत्पादन सुधरा, नियमित होगी विद्युत आपूर्ति : गैस की कमी के कारण बीपीएससीएल का उत्पादन कुछ दिनों से कम हो रहा है. 200 मेगावाट के स्थान पर 150 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था. इस कारण सेक्टरों में अनियमित विद्युत आपूर्ति हो रही थी. कारण, सेक्टरों में बिजली कटौती कर प्लांट को बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. मंगलवार की शाम से बीपीएससीएल के उत्पादन में सुधार आया. बिजली का उत्पादन 160 मेगावाट हुआ. बुधवार की सुबह तक इसमें और भी सुधार होगा और पहले की तरह 200 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें