बोकारो: मासस निरसा विधायक अरूप चटर्जी शुक्रवार को बोकारो ऐश पौंड पहुंचे. उनके पहुंचते ही विस्थापित स्लैग कपार्टमेंट समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद श्री चटर्जी ने ऐश पौंड का जायजा लिया.
धरना शिविर में गये. साथ ही विस्थापितों के साथ बैठक भी की. श्री चटर्जी किसान विस्थापित रैयत मोरचा की होली मिलन समरोह में भाग लेने कुंडौरी के लिए रवाना हो गया. श्री चटर्जी ने कहा : जब तक प्रबंधन ऐश पौंड के प्रभावित विस्थापितों को नियोजन नहीं देता है, तब तक धरना जारी रखें.
तब ही विस्थापितों को नियोजन मिलेगा. उन्होंने सभी विस्थापित संगठनों को साथ मिल कर प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही. कहा : प्रबंधन 40 सालों से विस्थातिपों की अनदेखी कर रहा है. लोग आज रोजगार के तलाश में दर-दर भटक रहे हैं. आये दिन विस्थापित धरना, प्रदर्शन व जुलूस निकाल रहे हैं. फिर भी प्रबंधन तक आवाज नहीं पहुंच रही है. विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के अध्यक्ष रघुनाथ महतो ने कहा : प्रबंधन ऐश पौंड से प्रभावित विस्थापितों को जब तक नियोजन नहीं देता, धरना व कामकाज बंद रहेगा.
ये थे मौजूद : कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष निर्मल महतो, सचिव सुखदेव महतो, अजरुन रवानी,गुलेज मिश्र, राजेश मिश्र, महासचिव रियाज अंसारी, दीपू मोदी, देवाशीष सिंह, किशुन महतो, फुलेश्वर महतो, किशन महतो, गुरुपद महतो, मुरारी सिंह, समरेश महतो, आनंद महतो, साहेबराम महतो, धर्मेद्र महतो आदि उपस्थित थे.