चालक लालजीत महतो की शादी अगले सप्ताह होने वाली थी. लालजीत रविवार को रीतलाल के घर नावाडीह पहुंचा. इसके बाद दोनों नावाडीह यज्ञ में कार्यक्रम देखने पहुंचे. इसके बाद दोनों रविवार की रात पल्सर बाइक (जेएच 09 एन 0708) से अपने दोस्त की शादी में शरीक होने बगोदर की ओर रवाना हो गये. निमियाघाट थाना क्षेत्र में डुमरी-बेरमो पथ पर असुरबांध पंचायत के भूतनाथ मंदिर के पास रात करीब 11 बजे गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया. दोनों युवकों की मौत हो गयी.
Advertisement
ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो की मौत
नावाडीह. चंद्रपुरा थाना अंतर्गत पूर्वी तेलो पंचायत के चडरी निवासी शंकर महतो के पुत्र लालजीत महतो (19) और नावाडीह निवासी टीपू महतो के पुत्र रीतलाल महतो (18) की मौत रविवार की देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. दोनों युवक एक ही ट्रक में चालक व खलासी का काम करते थे. चालक लालजीत […]
नावाडीह. चंद्रपुरा थाना अंतर्गत पूर्वी तेलो पंचायत के चडरी निवासी शंकर महतो के पुत्र लालजीत महतो (19) और नावाडीह निवासी टीपू महतो के पुत्र रीतलाल महतो (18) की मौत रविवार की देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. दोनों युवक एक ही ट्रक में चालक व खलासी का काम करते थे.
घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक फरार हो गया. एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने निमियाघाट पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव तथा घायल को लेकर डुमरी रेफरल अस्पताल की ओर निकली, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया. निमियाघाट थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शव काे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
सोमवार की सुबह मृतकों के परिजन निमियाघाट थाना पहुंचे और दोनों के शवों की पहचान की. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सगे-संबंधी परिजनों काे ढांढ़स बंधाते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement