दिशा बदलती हवा के बाद बादल ने आसमान पर डेरा जमाया. काली घटा ने गरमी से लोगों को राहत का अहसास दिलाया. दो-चार बूंद से बादलों ने धरती का अभिषेक किया. बस यही जी का जंजाल साबित हुआ. बादल ना गरजे, ना बरसे. बस उमस बढ़ा कर लोगों के अरमान पर पानी फेर दिया.
Advertisement
पुरवईया की चिपचिपाहट पर बदरी ने बढ़ायी उमस
बोकारो : सोमवार की सुबह पुरवईया हवा के साथ शुरू हुई. पूर्व से चढ़ते सूर्य ने तापमान में आग लगाने का काम किया. 10 बजते-बजते गरमी चरम पर थी. नतीजा बदन चिपचिपाने लगा. पुरवईया का असर ऐसा की पंखा, कूलर व एसी की महत्ता ही खत्म हो गयी. चिपचिपाती गरमी के आगे ये सभी नतमस्तक […]
बोकारो : सोमवार की सुबह पुरवईया हवा के साथ शुरू हुई. पूर्व से चढ़ते सूर्य ने तापमान में आग लगाने का काम किया. 10 बजते-बजते गरमी चरम पर थी. नतीजा बदन चिपचिपाने लगा. पुरवईया का असर ऐसा की पंखा, कूलर व एसी की महत्ता ही खत्म हो गयी. चिपचिपाती गरमी के आगे ये सभी नतमस्तक दिखे. तापमान 41.2 डिग्री दर्ज की गयी. दोपहर 02 बजे हवा ने रूख बदलना शुरू किया.
गरमी फूल, बिजली हाफ, पानी साफ : गरमी का कहर बनकर बोकारो पर गिर रहा है. ऐसी गरमी की सदाबहार सिटी सेंटर पर भी पहरा लगा दिया है. ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी बिजली कटौती समस्या बन रही है. सोमवार को क्षेत्र में 04 घंटा अधिक बिजली की कटौती की गयी. वहीं चास क्षेत्र की कॉलोनी में पानी की कमी से लोग त्रस्त हैं. गरमी ने हर बुनियादी सुविधा पर पहरा लगाने का काम किया है.
भाई ! ई गरमी में तो हम बरात नहीं जा सकेंगे…
गरमी लोगों की रूटिन बिगाड़ने का काम कर रही है. छोटी रात बिताने के बाद जागे लोग अहले सुबह ही काम का निपटारा करने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम का असर लगन पर भी हो रहा है. डीसी कार्यालय के समक्ष दोस्तों की टोली शादी समारोह की बात कर रहे थे. गरमी का मार इनके अरमान को भी तोड़ रही है. एक दोस्त ने कहा : भाई ! ई गरमी में हम बारात नहीं जा सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement