रविवार की रात वह नव निर्मित मकान के छत पर सो गया. सुबह के समय स्थानीय लोगों ने उसे मकान के नीचे गिरा हुआ पाया. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना हरला थाना पुलिस को दी. युवक को लेकर स्थानीय लोग बोकारो जेनरल अस्पताल गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छत से गिरने के कारण युवक के सिर में गंभीर चोट आयी है.
पुलिस ने घटना स्थल का जांच की तो नव निर्मित आवास की छत पर शराब की एक बोतल व ग्लास मिला. पुलिस अंदाजा लगा रही है कि उक्त युवक शराब पीकर नव निर्मित छत पर सो गया. इस दौरान वह गिर गया. फिलहाल युवक के शव को बीजीएच के मरचरी हाउस में रखा गया है. युवक की पत्नी अपने मायके में है. पत्नी के आने के बाद उसका बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.