महिला को जगदीश अपने आवास ले गया. जगदीश ने महिला को बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. घर में कोई खाना बनाने वाला भी नहीं है. कर्मी ने विवाह कर लेने का भरोसा देते हुए उसके बच्चों समेत सारा खर्च वहन करने की बात कही. महिला को झांसा देकर जगदीश ने उसके साथ यौन संबंध स्थापित किया. एक आवास किराया में लेकर महिला को रखने लगा. यहां अक्सर जगदीश आता और महिला से यौन संबंध स्थापित करता था. इसी दौरान महिला को जानकारी मिली कि जगदीश की पत्नी जिंदा है. इस बाबत महिला ने जगदीश से पूछताछ कर शादी करने का दबाव डाला. जगदीश ने महिला को गाली-गलौज कर कहा कि उसका संबंध कई महिलाओं से है. सभी महिलाओं से शादी करना संभव नहीं है. महिला का कहना है कि जगदीश अभी भी उससे मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर यौन संबंध स्थापित कर रहा है.
Advertisement
वन विभाग के कर्मी पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप
बोकारो: दाई का काम करने वाली एक विधवा ने चास स्थित क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के एक कर्मचारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर इस आशय की प्राथमिकी चास थाना में सोमवार को दर्ज किया गया है. मामले में वन विभाग के कर्मचारी जगदीश सिंह को अभियुक्त बनाया गया […]
बोकारो: दाई का काम करने वाली एक विधवा ने चास स्थित क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के एक कर्मचारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर इस आशय की प्राथमिकी चास थाना में सोमवार को दर्ज किया गया है. मामले में वन विभाग के कर्मचारी जगदीश सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
यह है मामला
प्राथमिकी के अनुसार वह अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए दाई का काम करती थी. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसी दौरान उसकी जान-पहचान वन विभाग के कर्मचारी जगदीश सिंह से हुई. जगदीश सिंह ने स्थायी रूप से मजदूरी का काम दिलाने के नाम पर महिला को अपने कार्यालय में बुलाया. महिला कार्यालय गयी तो जगदीश ने कहा कि अभी साहब नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement