Advertisement
अमर बाउरी ने लिया स्थल का जायजा, ग्रामीणों में जगी आशा
बालीडीह: सिजुआ पंचायत भवन में सोमवार को राधानगर पंचायत सहित आसपास की पांच पंचायतों के लोग मनीलाल सिंह की अध्यक्षता में जुटे थे. मौका था रोजगारपरक योजनाओं में जीएम लैंड का इस्तेमाल के निमित्त निरीक्षण का. ग्रामीणों के आग्रह पर आये भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री समरेश सिंह, युवा नेता संग्राम […]
बालीडीह: सिजुआ पंचायत भवन में सोमवार को राधानगर पंचायत सहित आसपास की पांच पंचायतों के लोग मनीलाल सिंह की अध्यक्षता में जुटे थे. मौका था रोजगारपरक योजनाओं में जीएम लैंड का इस्तेमाल के निमित्त निरीक्षण का. ग्रामीणों के आग्रह पर आये भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री समरेश सिंह, युवा नेता संग्राम सिंह ने राधानगर पंचायत के खाता नंबर 136 में खाली पड़ी करीब 116 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया.
ये थे उपस्थित : संचालन समाजसेवी सुभाष सरकार ने किया. मौके पर दिलीप सरकार, ईश्वर सिंह, सुभाष सरकार, मुखिया आश रानी मिश्रा, चैनपुर निवारण मांझी, सुनता छवि देवी, सिजुआ पंसस वंदना देवी, पूर्व मुखिया दुर्गा सोरेन, शंकर मुंडा, उपमुखिया रूपाली देवी, प्रवीर चक्रवर्ती, लाल मोहन मांझी, संजय चक्रवर्ती, पवन ठाकुर, सत्यजीत मिश्रा, दीपक ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
योजना से होगा स्वप्न साकार
पूर्व में ग्रामीणों ने भू माफियाओं के अतिक्रमण से बचाने को ले जीएम लैंड का जनहित में इस्तेमाल को ले सरकार से आग्रह किया था. इसके बाद एडवेंचर पार्क के लिए एक निजी कंपनी ने तथा कॉलेज के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने सरकार को प्रस्ताव दिया था. योजना साकार हुई तो 30-40 एकड़ में राधानगर में एडवेंचर पार्क एवं 50 एकड़ में बायोटेक्नोलॉजी का पीजी कॉलेज स्थापित होगा. यहां सरकार के साथ पीपी मोड में एक एडवेंचर पार्क बनाने को लेकर सर्वे किया जा चुका है. विवि विनोबा भावे के मास्टर डिग्री के प्रपोजल के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार सक्रिय है. ऐसे में एडवेंचर पार्क के साथ मास्टर डिग्री कॉलेज का निर्माण जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. ग्रामीणों की मांग पर पांच पंचायतों में एक उच्च विद्यालय की स्थापना के लिए मंत्री ने आवेदन मांगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement