23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव जाति को सुयोग्य बनाने के लिए बना आनंदमार्ग

बोकारो. मानव जाति को सुयोग्य बनाने के लिए आनंद मार्ग की स्थापना की गयी थी. जीवन मूल्य में भौतिकवाद को कम करना ही आनंदमार्ग का ध्येय है. 1955 में श्रीश्री आनंदमूर्ति ने आनंदमार्ग प्रचारक संघ की स्थापना की थी. 10 मई को श्री आनंदमूर्ति का जन्म दिवस है. 1921 में वैशाखी पूर्णिमा के दिन इनका […]

बोकारो. मानव जाति को सुयोग्य बनाने के लिए आनंद मार्ग की स्थापना की गयी थी. जीवन मूल्य में भौतिकवाद को कम करना ही आनंदमार्ग का ध्येय है. 1955 में श्रीश्री आनंदमूर्ति ने आनंदमार्ग प्रचारक संघ की स्थापना की थी. 10 मई को श्री आनंदमूर्ति का जन्म दिवस है.

1921 में वैशाखी पूर्णिमा के दिन इनका जन्म बिहार के जमालपुर में हुआ था. श्री आनंदमूर्ति मनुष्य को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में योग्य होने की वकालत करते थे. सामाजिक कुरीतियों को दूर करना उनका ध्येय था. उनका मानना था कि हर व्यक्ति का सिर्फ एक ही लक्ष्य है. लेकिन, परिस्थितिवश अलग-अलग राह का चुनाव होता है. बोकारो में 10 हजार से अधिक आनंदमार्गी हैं. मुख्य कार्यालय आनंदनगर पुंदाग में है.

यौगिक चिकित्सा पद्धति : श्रीश्री आनंदमूर्ति जी के अनुसार हर रोग का इलाज खास पद्धति से होना चाहिए. उन्होंने यौगिक चिकित्सा व द्रव्य गुण नामक पुस्तक के माध्यम से असाध्य रोगों के इलाज के लिए नुस्खा दिया़ माइक्रोवाइटा नाम सूक्ष्म जैविक ऐविक सत्ता के बारे में बताकर चिकित्सा प्रणाली को अधिक प्रभावशाली बनाने का प्रयास किया़.
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम : 1970 में श्रीश्री आनंदमूर्ति जी ने एर्मट की स्थापना की. मकसद पीड़ित की सेवा करना था. सोमालिया में राहत कार्य को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने एर्मट को मान्यता दी. मुसलिम देशों में भी एर्मट के कार्यकर्ता जोर-शोर से कार्य कर रहे हैं. खाड़ी युद्ध में जार्डन, इराक व अन्य जगहों पर एर्मट की प्रशंसा इराकी रेड क्रिचियन सोसायटी ने की.
प्रभात संगीत : संस्कृति समाज की रीढ़ होती है. श्रीश्री आनंदमूर्ति जी ने पांच हजार अठारह की संख्या में प्रभात संगीत लोरी सुनाकर मानवता को उल्लासित व उत्साहित किया. 21 अक्तूबर 1990 में श्रीश्री आनंदमूर्ति ने शरीर त्याग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें