बोकारो : एडमिट कार्ड दिखाओ…इंयरिंग और कड़े उतारो…, नोज पिन भी प्रतिबंधित है…, बेल्ट भी यहीं उतारकर जाइए…! ऐसी ही कुछ सख्ती के साथ रविवार को नीट ( नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) संपन्न हुआ. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक था. इसमें छह हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. एग्जाम देने लिए बोकारो समेत धनबाद, पटना व अन्य शहरों के कैंडिडेट्स आये. परीक्षा केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी.
साथ ही मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था थी. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा अन्य कोई वस्तु या सामग्री अंदर ले जाने की छूट नहीं मिली. घड़ी, पेन, मोबाइल, हाथ का कड़ा और छात्राओं की हेयर क्लिप, कान की बाली, बैंगल पर रोक थी. जूते केंद्र के बाहर ही एहतियात के तौर पर खुलवा दिये गये.
जिले में बनाये गये सात परीक्षा केंद्र : बोकारो में बनाये गये सात परीक्षा केंद्रों में चिन्मय विद्यालय, डीपीएस, डीएवी पब्लिक स्कूल-4, एमजीएम स्कूल, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, केवी नंबर-1 शामिल था.