Advertisement
गड़बड़ी का आरोप, निर्माण कार्य रोका
चीरा चास में निर्माणाधीन राजीव आवास का कार्य शुक्रवार को लाभुकों ने बंद करा दिया. लाभुकों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि आवास का निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है. साथ ही घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया. चास : चीरा चास स्थित मांझी टोला-2 […]
चीरा चास में निर्माणाधीन राजीव आवास का कार्य शुक्रवार को लाभुकों ने बंद करा दिया. लाभुकों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि आवास का निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है. साथ ही घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया.
चास : चीरा चास स्थित मांझी टोला-2 व टुभुकटांड़ में जरूरतमंदों के लिए 174 यूनिट राजीव आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है. चार लाख की लागत से एक यूनिट आवास का निर्माण करना है. फिलहाल चीरा चास क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 50 फीसद ही काम हो पाया है. निर्माण कार्य जुड़कों लिमिटेड रांची की देख-रेख में सिंगहाल इंटर प्राइजेज कोलकाता द्वारा किया जा रहा है. कार्य ग्रामीण अकुशल मजदूरों कर रहे हैं. निर्माण स्थल पर संवदेक कंपनी के कोई भी विशेषज्ञ अभियंता मौजूद नहीं रहते है. यह आरोप ग्रामीणों ने विरोध के दौरान लगाया है.
योजना कार्य प्रगति पर नहीं : निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण इट्टा व बालू भी नहीं लगाया जा रहा है. यह खुलासा नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा निदेशक जुडको लिमिटेड रांची को लिखे पत्र से भी हो रहा है. उन्होंने कहा : कार्यस्थल पर नक्शा भी मौजूद नहीं है.
साथ ही प्राक्कलन के अनुसार भी कार्य नहीं हो रहा है. ऐसे भी इस योजना कार्य प्रगति पर नहीं है. लाभुकों के अलावे नगर निगम की ओर से जुड़कों लिमिटेड के निदेशक को लिखे पत्र में कहा : कई लाभुकों को कई माह पूर्व पुराने घरों को तोड़ दिया गया, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. पत्र में लिखा है कि निर्माण कार्य लोकल स्तर पर ग्रामीण मिस्त्री लेबर व अन्य मजदूरों के भरोसे पूरा हो रहा है. इसके कारण निर्माण कार्य गुणवत्ता नहीं देखने को मिल रही है.
30 मार्च तक पूरा होना था निर्माण कार्य : चास नगर निगम की ओर से चीरा चास के अलावे वार्ड नंबर-5 स्थित मांझीडीह में 19 करोड़ 60 लाख की लागत से 255 यूनिट राजीव आवास व 128 यूनिट का ट्रांजिट ब्लॉक का निर्माण कार्य किया जा रहा है. 30 मार्च तक निर्माण कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. कार्य 2015 में शुरू हुआ था. जबकि 50 फीसदी आवास का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. इसमें से भी बहुत काम अधूरे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement