बोकारो : सेक्टर छह थाना के सिपाही प्रमोद कुमार पांडेय को युवती को भगाने के आरोप से राहत मिली है. गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय में युवती का बयान दर्ज कराया. युवती ने बताया कि वह बीए पार्ट तीन की छात्रा है. 13 अप्रैल की रात वह अपनी मरजी से सिपाही प्रमोद के साथ भाग कर रांची गयी थी.
रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित सिलटा गांव में एक मकान किराया में लेकर दोनों रह रहे थे. उसकी मरजी से प्रमोद ने उसके साथ यौन संबंध बनाया. उसने अपने घर फोन किया तो उसे जानकारी मिली की प्रमोद के खिलाफ अपहरण का मामला थाना में दर्ज हो गया है. इसके बाद प्रमोद के साथ बोकारो एसपी के पास पहुंची थी. युवती ने बताया है कि वह अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है. वह रांची के सिलटा गांव स्थित आवास में रहेगी. पुलिस ने युवती का बयान दर्ज करा कर उसे छोड़ दिया.