बोकारो: बीजीएच के नेफ्रोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क किडनी स्क्रीनिंग सह जागरूकता शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ एके सिंह की देखरेख में डॉ मुक्तेश्वर रजक व उनकी टीम ने काफी लोगों की जांच की.
बालीडीह में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आज से: बोकारो स्टील प्लांट के सीएसआर गतिविधियों के तहत 14 व 15 मार्च को बालीडीह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. इसमें बोकारो जेनरल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की जायेगी. नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करायी जायेगी.