22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का भविष्य बनाएं, प्राइवेट स्कूल उन्हें ब्रांडेड नागरिक ना बनाएं : डीसी

डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को बोकारो जिला के निजी विद्यालयों के संचालकों व प्राचार्यों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. फीस, आरटीइ सहित अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने कई जरूरी निर्देश दिये. बोकारो : ठक में डीसी ने कहा कि निजी विद्यालय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रत्येक वर्ष 15 प्रतिशत […]

डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को बोकारो जिला के निजी विद्यालयों के संचालकों व प्राचार्यों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. फीस, आरटीइ सहित अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने कई जरूरी निर्देश दिये.
बोकारो : ठक में डीसी ने कहा कि निजी विद्यालय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रत्येक वर्ष 15 प्रतिशत से ज्यादा फीस की बढ़ोतरी नहीं करें. उन्होंने मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी पर नाराजगी जतायी. डीसी ने विद्यालयों में डिसप्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया, जिसमें डीसी, एसडीओ, डीइओ, डीएसइ व प्राचार्य का नाम व मोबाइल नंबर अंकित रहेगा. स्कूल फी की जानकारी भी मदवार दी जाये. किस मद में कितनी राशि अभिभावकों से ली जा रही है, इसकी जानकारी अवश्य उपलब्ध करायें. स्कूल को व्यावसायिक रूप नहीं दें. निजी विद्यालय किसी ब्रांड के ड्रेस, जूते, मौजे व अन्य सामग्री खरीदने के लिए अभिभावकों को विवश न करें. अभिभावकों को यह नहीं बताएं कि पाठ्य सामग्री व ड्रेस आदि किस दुकान से खरीदना है. बच्चे का भविष्य बनाये, ब्रांडेड नागरिक नहीं. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी.
एनसीइआरटी की किताब की डिमांड दें
डीसी ने सत्र 2018-19 के लिए सभी निजी विद्यालयों को एनसीइआरटी किताब की आवश्यकता लिखित रूप में उपायुक्त कार्यालय में जमा करने को कहा. डीसी ने कहा कि बोकारो जिला में एनसीइआरटी किताब की दुकानों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा.
क्लर्क को बाहर निकाला
प्राइवेट स्कूलों की जिला स्तरीय बैठक में अब स्कूल के प्राचार्य ही भाग लेंगे. अगर कोई अति आवश्यक कार्य या किसी अन्य कारण से प्राचार्य बैठक में भग नहीं ले सकते हैं तो उप प्राचार्य बैठक में भाग ले सकेंगे. मंगलवार को हुई बैठक में एक स्कूल के क्लर्क उपस्थित थे. जानकारी मिलने पर उन्हें बैठक से निकाल दिया गया.
आरटीइ सेल करायेगा गरीब बच्चों का नामांकन
आरटीइ के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों का निजी स्कूलों में नामांकन को लेकर डीसी ने एक पहल की है. बैठक में यह निर्णय लिया कि अब किस बच्चे का किस स्कूल में नामांकन किया जायेगा, इसका निर्णय आरटीइ सेल करेगा. अब आरटीइ सेल ही योग्य बच्चों का चयन कर उसे संबंधित स्कूल में भेजेगा. उस बच्चे का नामांकन संबंधित स्कूल को हर हाल में करना होगा. अगर कागजात आदि में कमी होगी तो स्कूल सेल में शिकायत कर सकता है. बैठक में चास एसडीएम सतीश चंद्रा, डीइओ महीप कुमार सिंह, डीएसइ वीणा कुमारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित निजी स्कूलों के संचालक व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें