बोकारो: विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति ने बुधवार से ऐश पौंड के कार्य को पुन: बंद कर दिया. ऐश पौंड से प्रभावित विस्थापितों ने प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. समिति ने त्रिपक्षीय वार्ता में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ ऐश पौंड के छाई से होली खेलने का निर्णय लिया गया.
समिति अध्यक्ष रघुनाथ महतो ने कहा : त्रिपक्षीय वार्ता के बाद भी प्रबंधन ने विस्थापितों को धोखा दिया है. प्रबंधन आये दिन विस्थापितों को बरगला रहा है. नियोजन के नाम पर धोखा दिया जाता है. उन्होंने कहा : समिति अब आरपार की लड़ाई लड़ेगी.
ऐश पौंड कार्य को अनिश्चित कालीन के बंद किया जायेगा. गौरतलब है कि 26 फरवरी को प्रबंधन, जिला प्रशासन व विस्थापित प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई.
वार्ता के बाद दो उपसमिति का गठन किया गया. समिति ने 15 दिनों का समय भी दिया था. आज तक प्रबंधन ने किसी तरह की सकारात्मक पहल नहीं की. गठित कमेटियों ने भी पहल नहीं की है. विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति का धरना ऐश पौंड में जारी रहा. समिति के कार्यकर्ताओं ने बोकारो डीसी को त्रिपक्षीय वार्ता के अनुरूप कार्य नहीं होने पर एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर देवाशीष सिंह, सुखदेव महतो, अजरुन रवानी, गुलेज मिश्र, फुलेश्वर महतो, किशन महतो, मनोज महतो सहित दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे.